facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

₹101 तक जा सकता है ₹68 का ये ऑटो स्टॉक, ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें; हाई से 56% गिर चुका है भाव

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) ने बेहतर रेवेन्यू अनुमान को देखते हुए ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- February 10, 2025 | 4:53 PM IST
Dixon Tech Share Price

Stock to Buy: स्टील टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान ने भारतीय शेयर बाजारों के सेंटीमेंट को बुरी तरह प्रभावित किया। सोमवार (10 फरवरी) को घरेलू बाजार कारोबारी सेशन में 1 फीसदी से ज्यादा टूट गए। बाजार में सोमवार (10 फरवरी) को लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही। सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 10% नीचे कारोबार कर रहे हैं।

इस उठापटक के बीच नतीजों और कॉरपोरेट अपडेट के दम पर कई सरकारी शेयर पोर्टफोलियो में रखने के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) ने बेहतर रेवेन्यू अनुमान को देखते हुए ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को खरीदने की सलाह दी है।

Ola Electric: टारगेट प्राइस ₹101| रेटिंग BUY| अपसाइड 50%

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) ने ओला इलेक्ट्रिक पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 118 रुपये से घटाकर 101 रुपये कर दिया। इस तरह से स्टॉक लॉन्ग टर्म में 50% का अपसाइड दिखा सकता है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर सोमवार (10 फरवरी) को 67 रुपये के भाव पर बंद हुए।

गोल्डमैन सैश ने अपने नोट में कहा, ”ओला इलेक्ट्रीक का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू उम्मीद से अधिक रहा। फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट का प्रभाव अनुमान से कम था।”

ब्रोकरेज ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक अपने Gen 3 पोर्टफोलियो में ज्यादातर स्वदेशी कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करेगी। आगे चलकर कम औसत बिक्री वाले उत्पाद फोकस में रहेंगे।

कैसे रहे ओला इलेक्ट्रिक के Q3 नतीजे?

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का कंसोलिडेट नेट लॉस बढ़कर 564 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया कि बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा के कारण राजस्व घटने और गाड़ियों की ‘सर्विस’ से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए एकमुश्त लागत से उसका घाटा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 376 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू 1,045 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,296 करोड़ रुपये था। संख्या के आधार पर Ola इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है, लेकिन बजाज ऑटो और TVS मोटर जैसी पारंपरिक कंपनियों द्वारा नए मॉडल्स के लॉन्च के चलते इसकी बिक्री में गिरावट आई है। ये कंपनियां ऐसे मॉडल ला रही हैं, जिनकी कीमतें Ola के स्कूटरों के लगभग बराबर हैं।

ओला इलेक्ट्रिक शेयर हिस्ट्री

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर पिछले 1 महीने में लगभगव 6% टूट चुका है। वहीं, शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से स्टॉक 23.56% डाउन है। स्टॉक का 52 वीक हाई 157 रुपये जबकि 52 वीक लो 64.68 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 29,826 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 10, 2025 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट