Vijay Kedia: दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने हेलीकॉप्टर सर्विज देने वाली कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। ट्रेंडलाइन (Trendlyne) के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 FY2025) में अपनी हिस्सेदारी 21 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.21 प्रतिशत कम की है।
यह कंपनी ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प लिमिटेड (Global Vectra Helicorp Ltd) है। कंपनी हेलीकॉप्टर से सम्बंधित सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी के शेयर एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) दोनों पर लिस्टेड हैं।
ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, विजय केडिया ने अपनी हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही (Q3) में 5.07 प्रतिशत से घटाकर मार्च तिमाही (Q4) में 4.86 प्रतिशत कर दी है। दिसंबर तिमाही में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत की थी।
ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प में विजय केडिया का निवेश वैल्यू 12 अप्रैल 2025 तक करीब ₹16.3 करोड़ है। कंपनी में उनकी कुल 4.86 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 3 प्रतिशत उन्होंने अपने नाम पर रखी है। जबकि शेष 1.86 प्रतिशत केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिये है।
ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प के शेयर शुक्रवार, 11 अप्रैल को एनएसई पर ₹240.01 पर बंद हुआ और यह हरे निशान में रहे। वहीं, सोमवार को अंबेडकर जयंती के चलते सोमवार को बाजार बंद हैं।
Also Read: NCFC कंपनी का शेयर 10 टुकड़ों में बंटेगा, रिकॉर्ड डेट करीब; ₹100 कम है स्टॉक का भाव
ग्लोबल हेलीकॉर्प के शेयरों में 2025 में अब तक 15 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक साल में शेयर ने 59 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। वहीं दो साल में यह स्मॉलकैप स्टॉक 343 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दे चुका है। कंपनी का एनएसई पर मार्केट कैप ₹336.63 करोड़ है।
दिसंबर 2024 तिमाही की शेयरहोल्डिंग के अनुसार, कंपनी में प्रमोटर्स की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी गैर-संस्थागत निवेशकों के पास है। वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3) में कंपनी को ₹3 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था, जबकि कंपनी की कुल आय ₹142.58 करोड़ रही थी।