facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Vodafone Idea का स्टॉक 3 महीने के हाई लेवल पर; 6 दिनों में 26 फीसदी चढ़े शेयर, क्या कह रहे एनालिस्ट

वोडाफोन आइडिया का स्टॉक अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के 11 रुपये प्रति शेयर प्राइस के मुकाबले 51 फीसदी ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है।

Last Updated- June 12, 2024 | 12:23 PM IST
Vodafone-idea share price

Vodafone Idea Stocks: वोडाफोन आइडिया (VIL) के शेयर बुधवार को इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 3 प्रतिशत बढ़कर 16.70 रुपये पर पहुंच गए, जो पिछले तीन महीनों का उच्चतम स्तर है। ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि इससे कंपनी की अर्निंग में सुधार होगा। स्टॉक का यह स्तर 27 फरवरी, 2024 के बाद सबसे ऊंचा रहा। कंपनी ने 1 जनवरी, 2024 को 52-सप्ताह का हाई लेवल-18.42 रुपये दर्ज किया था। पिछले छह कारोबारी दिनों में वोडाफोन आइडिया के शेयरों 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

पिछले दो कारोबारी दिनों (trading days) में, कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी का इजाफा हुआ। इसकी वजह यह है कि टेलीकॉम के बोर्ड ने 13 जून, 2024 को होने वाली बैठक में इक्विटी शेयरों और/या वेंडर्स को प्रेफेरेंसियल बेसिस पर नॉन कनवर्टिबल सिक्योरिटीज के इश्यू जारी करने को लेकर विचार करने की योजना बनाई है।

आज 11:48 बजे BSE पर वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 1.23% का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 16.40 रुपये पर ट्रेड करते देखे गए।

Vodafone Idea FPO के मुकाबले 51 फीसदी ज्यादा भाव पर कर रहा ट्रेड

हालिया उछाल के साथ, वोडाफोन आइडिया का स्टॉक अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के 11 रुपये प्रति शेयर प्राइस के मुकाबले 51 फीसदी ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने अपने FPO के जरिये 18,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। वोडाफोन आइडिया (Vi) ने प्रमोटर ग्रुप कंपनी को 1395.4 मिलियन इक्विटी शेयर 14.87 रुपये प्रति शेयर पर जारी कर 2,075 करोड़ रुपये भी जुटाए थे।

विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय टेलीकॉम सेक्टर को FY25 और FY26 में काफी ज्यादा टैरिफ में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जो बेहतर सब्सक्राइबर मिक्स के साथ वोडाफोन आइडिया सहित सभी कंपनियों के प्रति यूजर इवरेज रेवेन्यू (ARPU) में सुधार करने में मदद करेगा।

पिछले सप्ताह, केयर रेटिंग्स (CARE) ने वोडाफोन आइडिया की लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटीज और शॉर्ट टर्म बैंक फैसिलिटीड को ‘स्थिर’ (Stable) आउटलुक के साथ रेट किया था। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि ‘Stable’ आउटलुक का मतलब है कि वोडा आइडिया को 4G नेटवर्क को मजबूत करने और अपने कस्टमर बेस को बढ़ाने के लिए 5G रोलआउट में सहायता प्रदान करने के लिए लॉन्ग टर्म डेट फंड, और मार्केट व प्रमोटरों से जुटाई गई इक्विटी के समय पर मिलने की उम्मीद है। इसकी वजह से रेवेन्यू में सुधार होगा और ऑपरेशन प्रॉफिटेबिलिटी में इजाफा होगा।

बिजनेस बढ़ाएगी वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया अगले तीन सालों में (FY27 तक) 50,000 करोड़ रुपये से 55,000 करोड़ रुपये की पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) करने की योजना बना रहा है। यह निवेश 17 प्राथमिक सर्किलों में 4G कवरेज के विस्तार, प्रमुख क्षेत्रों में 5G लॉन्च और डेटा मांग को पूरा करने के लिए क्षमता विस्तार के लिए होगा।

31 मई, 2024 तक, कंपनी बैंक कर्ज के लिए कर्जदाताओं के साथ बातचीत जारी रखे हुए है। बिजनेस प्लान का लक्ष्य सब्सक्राइबर बेस को स्थिर रखना, ओवरऑल सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाना और मीडियम टर्म में रेवेन्यू ऑर प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार करना है।

एनालिस्ट की क्या है वोडाफोन आइडिया पर राय

पिछले महीने, ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म UBS ने वोडाफोन आइडिया के स्टॉक को ‘बाय’ (Buy) रेटिंग में अपग्रेड किया था और टारगेट प्राइस (TP) 18 रुपये प्रति शेयर रखा था। UBS का मानना है कि अगले 12-24 महीनों में वोडाफोन आइडिया के लिए मोबाइल प्राइस में 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

नोमुरा के एनालिस्ट ने हाल ही में वोडाफोन आइडिया के स्टॉक को ‘न्यूट्रल’ (Neutral) रेटिंग में अपग्रेड किया था और कहा था कि कंपनी को अभी लंबा सफर तय करना है, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है और कंपनी भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो रही है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में कहा, ARPU बढ़ोतरी की जरूरत पर सभी कंपनियों के एकजुट होने और इंडस्ट्री के 3-प्राइवेट कंपनी मार्केट के बीच में स्थापित होने से इंडस्ट्री के लिए आउटलुक में काफी सुधार हुआ है।

बीएनपी पारिबास ( BNP Paribas) के अनुसार, ‘यह एयरटेल और Jio के बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि को सीमित कर सकता है, हमें उम्मीद है कि तीनों ऑपरेटर अपने पूंजी पर रिटर्न को बेहतर बनाने के लिए टैरिफ बढ़ाने को प्राथमिकता देंगे। यहां तक ​​कि वोडा आइडिया ने अपने नेटवर्क निवेश को फिर से शुरू कर दिया है, हमारा मानना ​​है कि टैरिफ प्रतिस्पर्धा की अवधि अब पीछे रह गई है।’

First Published - June 12, 2024 | 11:57 AM IST

संबंधित पोस्ट