Stock picks: देश के प्रमुख ब्रोकरेज हाउसों में से एक शेयरखान (Sharekhan) ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में ऐसे 5 चुनिंदा स्टॉक्स की पहचान की है, जिनमें अगले 12 महीनों या उससे ज्यादा समय में अच्छी बढ़त देखी जा सकती है। यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब बाजार लगातार उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है और निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए भरोसेमंद विकल्प तलाश रहे हैं।
शेयरखान का मानना है कि इन कंपनियों की फंडामेंटल स्थिति मजबूत है, इनके बिजनेस मॉडल में ग्रोथ की गुंजाइश है और मौजूदा स्तरों से इनमें 15% से लेकर 35% तक की तेजी देखी जा सकती है। इनमें से कुछ कंपनियां इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर्स से हैं, जबकि कुछ पावर फाइनेंस, लॉजिस्टिक्स और कंज्यूमर ब्रांड्स से जुड़ी हुई हैं। इन स्टॉक्स को 12 महीने या उससे अधिक की समयसीमा के लिए चुना गया है और ब्रोकरेज ने साफ तौर पर कहा है कि यह सलाह लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए है।
करंट प्राइस: ₹429
टारगेट प्राइस: ₹495
संभावित रिटर्न: 15%
सेक्टर: रिटेल और फैशन
Aditya Birla Fashion & Retail लिमिटेड (ABDL) भारत के प्रमुख फैशन ब्रांड्स में से एक है। इसमें Pantaloons, Van Heusen, Allen Solly जैसे ब्रांड शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में अपने विस्तार और डिजिटल बिक्री पर फोकस बढ़ाया है, जिससे आने वाले महीनों में इसकी कमाई और मुनाफे में सुधार की उम्मीद है। शेयरखान का मानना है कि यह स्टॉक 15% तक का रिटर्न दे सकता है।
करंट प्राइस: ₹426
टारगेट प्राइस: ₹535
संभावित रिटर्न: 26%
सेक्टर: पावर फाइनेंस
REC एक सरकारी कंपनी है जो ऊर्जा क्षेत्र में प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है। कंपनी को सरकार से लगातार सहयोग मिल रहा है और इसकी लोन बुक में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही, डिफॉल्ट रिस्क कम है और डिविडेंड देने की क्षमता भी अच्छी है। शेयरखान की नजर में यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में 26% का रिटर्न दे सकता है।
करंट प्राइस: ₹1187
टारगेट प्राइस: ₹1570
संभावित रिटर्न: 32%
सेक्टर: इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन
Kalpataru Projects एक मिड-साइज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो ट्रांसमिशन लाइन, रेलवे और पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स में काम करती है। ब्रोकरेज का मानना है कि इसका प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है और आने वाले साल में यह स्टॉक 32% तक रिटर्न दे सकता है।
करंट प्राइस: ₹1140
टारगेट प्राइस: ₹1400
संभावित रिटर्न: 23%
सेक्टर: लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन
TCI लॉजिस्टिक्स सेक्टर की एक पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है। देश में ई-कॉमर्स, वेयरहाउसिंग और सप्लाई चेन सर्विसेस की मांग बढ़ने से कंपनी को फायदा मिल रहा है। इसके फाइनेंशियल्स मजबूत हैं और ब्रोकरेज का अनुमान है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में 23% तक ऊपर जा सकता है।
करंट प्राइस: ₹720
टारगेट प्राइस: ₹973
संभावित रिटर्न: 35%
सेक्टर: रियल एस्टेट
Arvind Smartspaces एक तेजी से उभरती रियल एस्टेट कंपनी है जो खासकर गुजरात में प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। कंपनी ने हाल ही में कई नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं और रेवेन्यू में ज़बरदस्त ग्रोथ दिखाई है। शेयरखान की रिपोर्ट में इसे सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला स्टॉक बताया गया है, करीब 35% तक।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।