बीएजी फिल्म्स ऐंज मीडिया के शेयर शुक्रवार को 11.2 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए हैं जबकि साप्ताहिक बढ़त देखी जाए तो वो इससे भी ज्यादा है, पिछले हफ्ते कंपनी के शेयर बीएसई में 51 फीसदी चढ़कर 28.05 से बढ़कर 42.30 रुपए पर पहुंच गया।
शेयरों में यह तेजी 27 मार्च को देश के पहले एंटरटेनमेंट ऐंड न्यूज चैनल और कंपनी केदूसरे चैनल ई-24 की लांचिंग की वजह से देखी जा रही है।कंपनी के पहले चैनल न्यूज 24 ने इस धंधे में लगे सहारा समय, इंडिया लाइव जैसे दूसरे पुराने चैनलों को टीआरपी के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
टाटा स्काई में इस चैनल की मौजूदगी की वजह से कंपनी को उम्मीद है कि वह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सकेगी और खबरनवीसी के मामले में कुछ प्रीमियम पा सकेगी। पिछले हफ्ते ही एक विदेशी संस्थागत निवेशक एफआईजी फंड्स मॉरीशस ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए कंपनी में 9.14 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।
रीस्ट्रक्चरिंग की खबरों से जीएचसीएल बढ़ा
कंपनी के रीस्ट्रक्चरिंग योजनाओं को बोर्ड की हरी झंडी मिलने के बाद पिछले हफ्ते जीएचसीएल के शेयर 54 फीसदी चढ़कर 73.65 से 113.35 रुपए पर जा पहुंचे। कंपनी के बोर्ड ने होम टेक्सटाइल कारोबार की सोर्सिंग और मैन्यूफैक्चरिंग को अपनी 100 फीसदी सब्सिडियरी में हस्तांतरित करने का प्रस्ताव रखा है जबकि सोडा ऐश वाले इनऑर्गैनिक केमिकल कारोबार को मुख्य कंपनी के साथ ही रखने का प्रस्ताव है।
साल 2006-07 में कंपनी के कुल 1083 करोड़ के टर्नओवर में रिटेल (होम टेक्सटाइल) की हिस्सेदारी 34 फीसदी थी। जबकि इस दौरान कंपनी के कुल 239 करोड़ के संचालन लाभ में इसकी हिस्सेदारी केवल 7 फीसदी यानी 16.90 करोड़ की थी। इस रीस्ट्रक्चरिंग से कंपनी को ज्यादा वित्तीय आजादी तो मिलेगी ही इससे शेयरधारकों को भी फायदा मिलेगा।
कंपनी का मानना है कि वेंडरों और सोर्सिंग टीम के ग्लोबल नेटवर्क की बदौलत होम टेक्सटाइल वाला हिस्सा दुनिया के सबसे मजबूत सोर्सिंग पावर हाउस के तौर पर उभर सकेगा। कंपनी ने ब्रिटेन की सबसे बड़ी होम टेक्सटाइल रिटेल चेन, जिसमें 300 स्टोर रोजबीस के ब्रांड नाम से कारोबार कर रहे हैं, का अधिग्रहण किया।