मंगलवार को वेदांता (Vedanta) के शेयर की कीमत में तेजी देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इसका भाव 2 प्रतिशत तक बढ़कर 422 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया। यह उछाल कंपनी के अच्छे वित्तीय परिणामों की वजह से आया।
वेदांता, जो एक प्रमुख खनन कंपनी है, ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का शुद्ध लाभ 5,095 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 3,308 करोड़ रुपये से 54 प्रतिशत ज्यादा है। पिछली तिमाही की तुलना में यह लाभ 124 प्रतिशत अधिक है।
वेदांता का रेवेन्यू भी बढ़ा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 33,342 करोड़ रुपये कमाए थे, जो इस बार बढ़कर 35,239 करोड़ रुपये हो गए – यानी 6 प्रतिशत की वृद्धि। कंपनी का EBITDA 47 प्रतिशत बढ़कर 10,275 करोड़ रुपये हो गया।
EBITDA मार्जिन 34 प्रतिशत रहा, जो पहले से 1000 बेसिस पॉइंट ज्यादा है। कंपनी ने बताया कि यह वृद्धि खर्च में कमी, कच्चे माल की कीमतों में गिरावट और तैयार माल की अच्छी कीमतों की वजह से हुई।
वेदांता के कार्यकारी निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा कि उनकी एल्युमिनियम और जिंक डिविजन दुनिया में सबसे कम लागत वाली कंपनियों में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में कंपनी ने अपनी लागत 20 प्रतिशत कम की है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी के विस्तार की योजनाएं सही रास्ते पर हैं और अधिकांश प्रोजेक्ट वित्त वर्ष 2025 में शुरू हो जाएंगे।
वेदांता लिमिटेड, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है, जो महत्वपूर्ण खनिजों, ऊर्जा और तकनीक के क्षेत्र में काम करती है। यह कंपनी भारत, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया, ताइवान और जापान समेत कई देशों में काम करती है। वेदांता तेल और गैस, जस्ता, सीसा, चांदी, तांबा, लोहा, स्टील, निकल, एल्युमिनियम, बिजली और कांच जैसे कई क्षेत्रों में सक्रिय है। अब कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स और डिस्प्ले ग्लास बनाने का काम भी शुरू कर रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, वेदांता का बाजार मूल्य 1.62 लाख करोड़ रुपये है। यह BSE स्मॉलकैप कैटेगरी में आती है। कंपनी का शेयर अपनी कमाई के 24.42 गुना पर कारोबार कर रहा है, जबकि प्रति शेयर कमाई 16.94 रुपये है।