शेयर बाजार में बैंक, रियलिटी और तकनीकी शेयरों की अगुवाई में जमकर बिकवाली हुई। रियलिटी के शेयर सबसे अधिक 4.2 फीसदी टूटे जबकि बीएसई बैंकेक्स और बीएसई आईटी दोनों 3.5 फीसदी नीचे आए।
एनएसई के डेरिवेटिव सेगमेंट में बैंक निफ्टी फ्यूचर 3.05 फीसदी गिरा। इसने लांग पोजिशन को अनवाइंड किया। उधर, सीएनएक्सआईटी फ्यूचर्स ताजा शॉर्ट बिल्ट अप के चलते 3.1 फीसदी गिरा। एसजीएक्स निफ्टी से मिले संकेतों से निफ्टी 100 अंकों के अंतर से खुला।
एफआईआई के रुख से शेयर तेज गति से गिरे। उनकी डेरिवेटिव सेगमेंट में 4 सितंबर की पोजिशन बताती है कि वे कई इंडेक्स फ्यूचर पोजिशन, खरीद विकल्प और शॉर्टिग स्टॉक फ्यूचर में बिलकुल सुरक्षित रहे। शुक्रवार को डेरिवेटिव सेगमेंट का ट्रेडिंग वॉल्यूम यह बताता है कि वायदा और विकल्प के खिलाड़ी इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में फ्रेश पोजिशन नहीं लेना चाहते।
हालांकि उनके खिलाड़ी इंडेक्स फ्यूचर में अपनी पोजिशन की हैजिंग के लिए इंडेक्स पोजिशन में खरीददारी कर रहे हैं। 4400,4500 और 4600 के भाव पर काल्स के पास 93.6 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट है। यह कॉल ऑप्शन के कुल ओपन इंट्रेस्ट का 55 फीसदी है।
निफ्टी सितंबर फ्यूचरर्स 748,450 शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा, जबकि इसका स्पॉट से प्रीमियम 9 अंकों से बढ़कर 14 अंक का हो गया। क्योंकि अभी इंडेक्स फ्यूचर प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है और ओपन इंट्रेस्ट बढ़ा रहा है, इससे लगता है कि नीचे की ओर लांग बिल्ड अप देखा जा सकता है।
हालांकि आज के कारोबारी सत्र में बैंक निफ्टी के सितंबर फ्यूचर लांग पोजिशन कवर करता देखा गया, लेकिन सत्र के अंतिम समय इसमें ताजा शॉर्ट बिल्ड अप देखा गया। बैंक फ्यूचर्स में एक्सिस बैंक का ओपन इंट्रेस्ट 68 फीसदी बढ़ा, जबकि स्टॉक फ्यूचर्स 6.43 फीसदी गिरा। आईसीआईसीआई बैंक 4.2 फीसदी गिरा, जबकि ओपन इंट्रेस्ट 11 फीसदी ऊपर गया।