निफ्टी को 5100 अंकों के स्तर पर तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है और यही वजह रही कि कारोबार खत्म होने के आखिरी घंटे में बाजार सुधरकर 5135 अंकों पर केवल 9 अंकों की कमजोरी लेकर बंद हुआ है।
निफ्टी मई वायदा को 5110 पर तेजड़ियों की खरीदारी का सपोर्ट मिला है जिससे यह 5157 पर बंद हुआ। निफ्टी वायदा का प्रीमियम भी 18 अंकों से बढ़कर 22 अंक हो गया है जबकि इसका ओपन इंटरेस्ट भी लांग पोजीशन बनने से 12.4 फीसदी बढ़ गया।
कॉल और पुट ऑप्शंस में भी ज्यादा हलचल नहीं देखी गई और आउट ऑफ द मनी कॉल खरीदारी 5400 और 5500 के स्ट्राइक प्राइस पर देखी गई। ये कुछ आश्चर्यजनक था कि ऑप्शन के कारोबारी जो 5000 के स्ट्राइक प्राइस पर इन द मनी खरीदारी कर रही हैं और 5300-5500 पर आउट ऑफ द मनी बिकवाली कर रही हैं।
वायदा कारोबारियों के मुताबिक बैंक और रियालिटी में शार्ट पोजीशन बन रही हैं जबकि टेक्नोलॉजी और शगर के स्टॉक्स में लांग पोजीशन ली जा रही हैं। गुरुवार को जिन बैंक स्टॉक्स में कमजोरी आ सकती है वो हैं स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ इंडिया, क्योकि इनके वायदा भाव 4 फीसदी गिरे हैं जबकि ओपन इंटरेस्ट में 15-20 फीसदी का इजाफा हुआ है।
एम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट आशीष श्राफ के मुताबिक इंट्राडे चार्ट में मूमेन्टम इंडिकेटर बिकवाली के संकेत दे रहे हैं, पिछले दो दिनों का रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स भी जरूरत से ज्यादा बिकवाली होने के संकेत दे रहा है लिहाजा इंट्राडे में बाउंस बैक आ सकता है।
जेएम फाइनेंस के टेक्निकल एनालिस्ट के मुताबिक अगले कुछ दिनों में ब्रेकआउट आ सकता है। यानी पहले जो निफ्टी में 5100 और सेंसेक्स में 17200 का रेसिस्टेंस था वह अब सपोर्ट में बदल सकता है। ऐसा लग रहा है कि बाजार ने पिछले तीन दिनों में शार्ट टर्म का करेक्शन पूरा कर लिया है और अब सेंसेक्स 18000 के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेगा जबकि निफ्टी 5300 की ओर रुख करेगा।