बुधवार को बाजार में आए ब्रेकआउट के बाद यह संभावना पहले से ही थी कि गुरुवार को कंसॉलिडेशन आएगा लेकिन सुबह बाजार फ्लैट खुलने के बाद निफ्टी वायदा ऊपर में 4795 तक पहुंचा और उसके बाद शार्ट पोजीशन बनने से काफी तेजी से नीचे आकर 4710 के स्तर तक पहुंचा।
निफ्टी अप्रैल वायदा 4800 के रेसिस्टेंस लेवल से तेजी से उतर कर 4700 के सपोर्ट लेवल पर आने से लगता है कि मंदड़ियों ने ताजा शार्ट पोजीशन ले ली है। तेजड़ियों पर उनके भारी पड़ने से साफ है कि शुक्रवार को बाजार कमजोरी के साथ खुलेगा।
तेजड़िए निफ्टी के 4800 के स्तर के नजदीक जाने पर थोड़ा असमंजस में थे और सारा दिन लांग पोजीशन लिए रहने के बाद जब वायदा प्रीमियम की जगह डिस्काउंट पर आ गया तो उन्होंने मुनाफावसूली करना शुरू कर दिया।
मंदड़ियों और तेजड़ियों की इस आपाधापी में निफ्टी का ओपन इंटरेस्ट 26.43 लाख शेयरों से यानी 13.21 करोड़ रुपए से बढ़ गया जिससे साफ है कि मंदड़िए शार्ट पोजीशन ले रहे हैं हालांकि कारोबार के खत्म होने तक निफ्टी वायदा का ओपन इंटरेस्ट करीब 10.90 लाख शेयरों से घट गया था जिससे इस बात के संकेत मिल रहे थे कि तेजड़िए अपनी लांग पोजीशन निपटा रहे हैं।
तेजड़ियों ने केवल निफ्टी फ्यूचर्स में ही नहीं बल्कि रिलायंस, एल ऐंड टी और इंफोसिस जैसे स्टॉक वायदा में भी कारोबार खत्म होने से घंटा भर पहले ही अपने पोजीशन निपटा लीं। रिलायंस 2519 रु. के स्तर तक जाने के बाद 2463 पर आ गया जबकि इसका ओपन इंटरेस्ट भी 2.1 फीसदी घट गया। इसी तरह एल ऐंड टी भी 2740 से घटकर 2672 पर बंद हुआ और इसका ओपन इंटरेस्ट 1.9 फीसदी घट गया।