अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट के बीच आज यानी गुरुवार को घरेलू बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सुबह 10 बजे के करीब, सेंसेक्स में 60 अंकों की गिरावट दर्ज हुई और यह 63,463.95 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 50 लगभग 10 अंकों की गिरावट के साथ 18,847 पर कारोबार करता दिखा।
Market Pre-Opening:
प्री-ओपनिंग में बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। सुबह 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 79.65 अंकों की बढ़त के साथ 63,602.80 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 22.70 अंक बढ़कर 18,879.50 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
वहीं, SGX Nifty भी आज सुबह हल्की गिरावट के साथ खुला है। यह 37 अंक गिरकर 18,872 पर कारोबार करता दिखा।
फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई अभी भी ऊपरी स्तर पर है, जिसको कम करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी संभव है। पॉवेल के इस बयान के बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। Nasdaq Composite में 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। Dow Jones 0.3 फीसदी गिरा, और S&P 500 में 0.52 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
वहीं, एशिया-प्रशांत बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिला।
जापान में, निक्केई 225 0.22 फीसदी गिर गया, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.35 फीसदी ऊपर था, और ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी/एएसएक्स 200 में 1.2 फीसदी की हानि देखी गई। हांगकांग और मुख्य भूमि चीन के साथ-साथ ताइवान में बाजार गुरुवार की छुट्टी के कारण बंद हैं।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। 21 जून के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 195 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) भी 40 अंको की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,856.85 पर बंद हुआ। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.68 फीसदी और 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।