सेंसेक्स के कारोबारी दिन में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। 12 बजकर 15 मिनट तक 27 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 8942 अंकों तक पहुंच गया।
सेंसेक्स की शुरुआत 74 अंकों की गिरावट के साथ 8841 अंकों पर हुई थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 8709 अंकों पर पहुंचकर दिन के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके पश्चात सेंसेक्स ने वापसी करते हुए दिन के उच्चतम स्तर 9042 को छुआ।
इस दौरान 4.7 फीसदी की उछाल के साथ रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 508 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टीसीएस 3 फीसदी की उछाल के साथ 523 रुपये पर पहुंच गया। टाटा पॉवर और टाटा मोटर्स 2 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 644 रुपये व 136 रुपये पर पहुंच गये।
जयप्रकाश एसोसिएट्स 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 59 रुपये पर आ गया। एसीसी और एनटीपीसी के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गयी। सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। कुल 2136 शेयरों में से 1069 गिरे, 1002 चढ़े और उर्वरित शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।