ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले मिश्रित रुझानों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए। IT और ऑटो शेयरों में ताजा खरीदारी दिखी। आज के कारोबार में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 232 अंक मजबूत हुआ। NSE के निफ्टी (Nifty) में भी 81 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.6 फीसदी का इजाफा हुआ।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 232.23 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 65,953.48 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,067.90 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,748.25 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 81.35 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,598.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,620.45 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,524.80 तक आया।
Also read: Paytm में विजय शेखर शर्मा ने बढ़ाई हिस्सेदारी, रॉकेट की रफ्तार से उछला शेयर
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, TCS और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 4.23 फीसदी तक चढ़े।
Also read: Yatharth Hospital IPO Listing: कमजोर एंट्री के बाद बढ़ी खरीदारी, मुनाफे में निवेशक
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 8 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। SBI, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनैंस और कोटक बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान SBI के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.94 फीसदी तक गिर गए। इसके अलावा HDFC, नेस्ले और टाटा स्टील घाटे में रहे।