Stock Market Today, 26 January: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) आज यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बंद रहेंगे।
इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, ब्याज दर डेरिवेटिव और मुद्रा डेरिवेटिव में कोई कारोबार नहीं होगा, जबकि प्रतिभूति उधार और उधार भी सोमवार को नहीं होगा।
इसके अलावा, धातु और सर्राफा समेत थोक जिंस बाजार भी बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: SEBI ने अफवाह को लेकर नियमों के अनुपालन की समयसीमा बढ़ाई
तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार
स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, 75वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर बाजार में कारोबार नहीं होगा। इसके बाद शनिवार और रविवार के कारण शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी। इस कारण से बीएसई और एनएसई सोमवार यानी 29 जनवरी को तीन दिन बाद फिर से शुरू होगा।
साल 2024 में कब-कब बंद रहेगा बाजार
8 मार्च – महाशिवरात्रि
1 अप्रैल- ईद-उल-फितर (रमजान ईद)
17 अप्रैल- राम नवमी
1 मई- महाराष्ट्र दिवस
17 जून- बकरीद
17 जुलाई- मुहर्रम
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती
1 नवंबर- दिवाली लक्ष्मी पूजन
15 नवंबर- गुरुनानक जयंती
25 दिसंबर- क्रिसमस
यह भी पढ़ें: चुनिंदा रियल्टी शेयर हुए डाउनग्रेड, ब्रोकरेज की राय
कल कैसी थी बाजार की चाल?
स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट देखी गई। BSE सेंसेक्स 360 अंक नीचे गिरा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने के बीच आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 359.64 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,700.67 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 741.27 अंक लुढ़क गया था। पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 101.35 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,352.60 अंक पर बंद हुआ।