Stock Market Today : भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में तेजी दर्ज की गई जिससे बीएसई सेंसेक्स 73,872 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex today) 100 अंक की बढ़त के साथ 73,903.09 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 74 हजार के बेहद नजदीक आते हुए 73,990.13 अंक के लेवल तक गया।
अंत में सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत या 66.14 अंक की बढ़त के साथ 73,872.29 के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 15 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 15 के ही शेयर लाल निशान में बंद हुए।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.12 अंक या 27.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,405.60 अंक लेवल पर बंद हुआ। निफ़्टी की 25 कंपनियों के शेयर हरे और 25 के रेड निशान में बंद हुए।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में NTPC का शेयर सबसे ज्यादा 3.50 प्रतिशत चढ़कर क्लोज हुआ। साथ ही पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, ICICI Bank, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, HDFC Bank प्रमुख रूप से लाभ में बंद हुए।
Top Losers
दूसरी तरफ, JSW Steel का शेयर सबसे ज्यादा 2.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्लोज हुआ। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्रा सीमेंट, इन्फोसिस, आईटीसी, TCS, HCL Tech, विप्रो के शेयर गिरावट में रहे।