Stock Market: शेयर बाजारों में सोमवार को सीमित कारोबार हुआ और बीएसई सेंसेक्स में मामूली 12 अंक की गिरावट आई। किसी ठोस संकेत के अभाव में निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाए रखी। विशेषज्ञों के अनुसार प्रतिभागियों ने मूल्यांकन अधिक होने को लेकर चिंता के बीच प्रमुख शेयरों में मुनाफावसूली की। धातु, तेल एवं गैस तथा आईटी शेयरों में चुनिंदा लिवाली भी हुई, जिससे बाजार को सहारा मिला।
कारोबार सीमित दायरे में रहा और 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 12.16 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 80,424.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 80,724.40 अंक तक गया और नीचे में 80,332.65 अंक तक आया। हालांकि, निफ्टी 31.50 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,572.65 अंक पर बंद हुआ।
जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘घरेलू बाजार शुरुआती लाभ को बरकरार नहीं रख पाये। इसका कारण खासकर मांग में नरमी से वाहन शेयरों में मुनाफावसूली रही।’ उन्होंने कहा, ‘कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर में कमी से तेल शेयर लाभ में रहे। अमेरिका में ताजा आर्थिक आंकड़े से मंदी की आशंका कम हुई है। वहीं डॉलर सूचकांक में गिरावट से सितंबर में एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक में नीतिगत दर में कटौती की संभावना को समर्थन मिला है।’
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, ऐक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। इसके उलट, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत तापसे ने कहा, ‘रक्षा बंधन के कारण कारोबारियों की भागीदारी कम रहने से बाजार सीमित दायरे में रहा। वहीं धातु, तेल एवं गैस तथा आईटी शेयरों में चुनिंदा लिवाली हुई। इससे बाजार को समर्थन मिला।’
छोटी कंपनियों के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.33 फीसदी उछला और मझोली कंपनियों से जुड़ा मिडकैप सूचकांक 0.53 फीसदी चढ़ा।
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शांघाई कम्पोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्केई नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा, ‘बाजार की इस सप्ताह की शुरुआत हल्की रही। शुक्रवार को तेजी के बाद बाजार स्थिर रहा। शुरुआती बढ़त के बाद निफ्टी सीमित दायरे में रहा।’
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 766.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।