Stock Market Today, 4 October:Open:गिरावट पर खुला बाजार
खुला बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 431.88 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 65,082.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 122.75 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 19406.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।
प्री-ओपनिंग में बाजार कमजोर
प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स 23.10 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 65,464.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 52.90 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 19476.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ होने की आशंका है। सुबह 7 बजे करीब, Gift Nifty 100 अंकों की गिरावट के साथ 19,431 के स्तर पर खुला था। हालांकि, 08:15 करीब यह हल्कि गिरावट के साथ 19,427 के स्तर पर आ गया।
अमेरिका में उम्मीद से अधिक मजबूत नौकरी के अवसर के आंकड़ों ने 10 साल की ट्रेजरी यील्ड को 16 साल के उच्चतम स्तर 4.80 प्रतिशत पर पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें : बाजार पर हावी विदेशी बिकवाली, बॉन्ड यील्ड बढ़ने और Fed के बयान से सूचकांकों में गिरावट
अमेरिकी बाजारों में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला रहा है। डॉव जोन्स में 1.29 प्रतिशत की गिरावट आई, एसएंडपी 500 में 1.37 प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक में 1.87 प्रतिशत की गिरावट आई।
एशियाई बाजारों में भी आज सुबह वॉल स्ट्रीट में गिरावट देखी गई, जिसमें कोरिया का कोस्पी 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। निक्केई, हैंग सेंग क्रमशः 1.6 प्रतिशत और 1 प्रतिशत गिरे। स्ट्रेट टाइम और S&P/ASX 200 भी 1 फीसदी तक गिरे। चीनी बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे।
यह भी पढ़ें : Metal Stocks: घरेलू मेटल सेक्टर का बेहतर प्रदर्शन, BSE का मेटल इंडेक्स पिछले तीन महीने में 13 फीसदी बढ़ा
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स जहां 316 गिरकर बंद हुआ वहीं निफ़्टी भी 100 से ज्यादा अंक फिसल गया।
इसके अलावा सेंसेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली एचडीएफ़सी (HDFC Share) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share) के शेयर में गिरावट का भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा। साथ ही ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार में कमजोरी देखी गई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 316.31 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 65,512.10 पर बंद हुआ। इसी तरफ निफ़्टी-50 (Nifty-50) में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 109.55 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19,528.75 पर बंद हुआ।