Stock Market Update: वैश्विक बाजार से पॉजिटिव संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (16 जनवरी) को जोरदार तेजी के साथ खुले। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़ गया जबकि निफ्टी50 मजबूती लेकर 23,350 के करीब पहुंच गया। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम की ख़बरों से बाजार के सेंटीमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ा है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार (16 जनवरी) को 600 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर 77,319 पर खुला। पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 76,724 पर बंद हुआ था। दोपहर 12:30 बजे सेंसेक्स 246.39 अंक या 0.32% चढ़कर 76,970.47 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी50 (Nifty50) भी जोरदार तेजी के साथ 23,377.25 पर खुला। दोपहर 12:30 बजे यह 84.15 अंक या 0.36% की बढ़त लेकर 23,297.35 पर ट्रेड कर रहा था।
आज इन स्टॉक्स में तेजी
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 6% तक चढ़ गया। जोमैटो, एसबीआई, टाटा मोटर्स, अल्ट्रा सीमेंट, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील के शेयर प्रमुख रूप से हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
इन स्टॉक्स में गिरावट
दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, टीसीएस, आईटीसी, सनफार्मा और इन्फोसिस के शेयर गिरावट में चल रहे थे।
पिछले सेशन में, सेंसेक्स 224.45 अंक (0.29%) की बढ़त के साथ 76,724.08 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी50 37.15 अंक (0.16%) की तेजी के साथ 23,213.20 पर बंद हुआ। पढ़ें पूरी खबर
वैश्विक संकेत
एशिया-प्रशांत के बाजारों में गुरुवार को मजबूती देखने को मिली। अमेरिकी बाजारों में दिसंबर महीने में कोर मुद्रास्फीति में अप्रत्याशित गिरावट और प्रमुख बैंकों के बेहतर नतीजों ने वैश्विक निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। दक्षिण कोरिया के केंद्रीय बैंक ने बाजार की उम्मीदों के विपरीत अपनी प्रमुख ब्याज दर को 3 प्रतिशत पर बरकरार रखा। रॉयटर्स के सर्वेक्षण में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती का अनुमान था, लेकिन इस फैसले से कोस्पी इंडेक्स 1.18 प्रतिशत बढ़ गया।
यह भी पढ़ें: FPI selling trend: जनवरी में एफपीआई की भारी बिकवाली
जापान के बाजारों ने भी सकारात्मक रुख दिखाया। निक्केई 0.7 प्रतिशत चढ़ा और टॉपिक्स इंडेक्स में 0.24 प्रतिशत की बढ़त हुई। दिसंबर महीने में देश के उत्पादक मूल्य सूचकांक में सालाना आधार पर 3.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो बाजार के अनुमानों के अनुरूप थी।
ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स 1.38 प्रतिशत बढ़ा। देश में दिसंबर के बेरोजगारी आंकड़े जारी होने का इंतजार है, जहां रॉयटर्स के सर्वेक्षण में यह दर नवंबर के 3.9 प्रतिशत से बढ़कर 4 प्रतिशत होने का अनुमान है।
इस बीच, अमेरिकी बाजारों ने रातभर शानदार प्रदर्शन किया। डॉव जोन्स 1.65 प्रतिशत, एसएंडपी 500 1.83 प्रतिशत और नैस्डैक 2.45 प्रतिशत चढ़े। यह प्रदर्शन 6 नवंबर के बाद का सबसे मजबूत रहा।