Stock Market Today, January 30: अंतरिम बजट से पूर्व भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। ग्लोबल मार्केट से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज यानी मंगलवा को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है।
सुबह 08:15 के करीब, Gift Nifty हरे निशान में कारोबार करता दिखा। यह 21,960 के आसपास कारोबार करता दिख रहा है।
आईटीसी, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर आज फोकस में रहेंगे क्योंकि व्यापारी उनकी Q3FY24 के नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे।
Adani Total Gas, Bajaj Finserv, Dr.Reddy’s, Larsen & Toubro, Mahindra & Mahidra Finance, NDTV, PB Fintech, Strides Pharma, Star Health, VIP Industries और Voltas समेत कुछ प्रमुख कंपनियां हैं जो मंगलवार को तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली हैं।
यह भी पढ़ें : Stock Market: रिलायंस की धार से उछल पड़ा बाजार, Sensex में शामिल 5 में से 4 शेयरों में आज तेजी
एशिया में आज सुबह कोस्पी में 0.8 प्रतिशत की तेजी आई। जापान का निक्केई और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स लगभग 0.5 प्रतिशत ऊपर कारोबार करते दिखे।
दो दिवसीय अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति बैठक की शुरुआत से एक दिन पहले रातोंरात, एसएंडपी 500 और डॉव जोन्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। एसएंडपी 500 0.8 फीसदी उछला, जबकि डॉव जोन्स 0.6 फीसदी बढ़ा। नैस्डेक 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा।
बेंचमार्क 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी नोट पर यील्ड 8.6 आधार अंक गिरकर 4.074 प्रतिशत हो गई, जब ट्रेजरी विभाग ने कहा कि उसे अपने पिछले अनुमान से कम उधार लेने की आवश्यकता होगी।
यह भी पढ़ें : म्युचुअल फंड कंपनियों ने NFO से जुटाए 63,854 करोड़ रुपये
कल कैसी थी बाजार की चाल?
बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार सोमवार को झूम उठा और जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और बैंकिंग शेयरों में मजबूती की वजह से स्टॉक मार्केट में तेजी आई।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज लगभग 300 अंकों की बढ़ोतरी लेकर खुला और देखते ही देखते ही बढ़त 600 अंकों के पार पहुंच गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72 हजार के पार भी पहुंच गया था लेकिन अंत में 1240.90 अंक या 1.76 प्रतिशत की शानदार वृद्धि लेकर 71,941.57 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ़्टी-50 में भी तेजी दर्ज की गई और यह 392.15 अंक या 1.84 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 21,744.75 पर बंद हुआ।