Opening Bell : ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में आज (13 दिसंबर) गिरावट देखने को मिली। बाजार के प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty) लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। BSE सेंसेक्स 60 अंकों की गिरावट के साथ 69,500 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 20900 के करीब ट्रेड करते दिख रहा है।
सेंसेक्स पर एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईटीसी, एक्सिस बैंक, विप्रो, एशियन पेंट्स, एचयूएल और एलएंडटी टॉप गेनर हैं। दूसरी ओर, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और मारुति सुजुकी शीर्ष पर रहे। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.09 प्रतिशत और 0.24 प्रतिशत बढ़े।
यह भी पढ़ें : सेंकंडरी मार्केट ASBA के लिए तैयारी कर रही डिपॉजिटरीज, क्लाइंटों के फंडों का रुकेगा दुरुपयोग
आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ होने की उम्मीद है।
सुबह 7 बजे से Gift Nifty 21000 के ऊपर कारोबार करता नजर आ रहा है।
इस बीच अमेरिकी शेयर बाजारों में भी गिरती महंगाई के कारण तेजी देखने को मिल रही है। साथ ही बॉन्ड यील्ड और क्रूड में भी नरमी देखने को मिल रही है। कल रात, एसएंडपी 500 में 0.46 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि डॉव जोन्स में 0.48 प्रतिशत का उछाल देखा गया। इस बीच, नवंबर की मुद्रास्फीति उम्मीदों के अनुरूप आने के बाद नैस्डैक कंपोजिट भी 0.70 प्रतिशत बढ़ गया।
यह भी पढ़ें : Demat में यूनिट क्रेडिट करने के लिए AIF को मिली SEBI की मोहलत
एशिया में मिला जुला कारोबार नजर आ रहा है। निक्केई और एएसएक्स 200 0.6 फीसदी तक ऊपर कारोबार कर रहे थे, जबकि कोस्पी और हैंग सेंग 0.3 फीसदी नीचे थे।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंंगलवार को सत्र के दूसरे भाग में बिकवाली के दबाव में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। इस बीच ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव रुझान देखें गए। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमश: 0.4 फीसदी और 0.27 फीसदी नीचे गिरे।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 377.50 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 69,551.03 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 69,443.85 और 70,033.64 के रेंज में कारोबार हुआ।