Opening Bell: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। BSE सेंसेक्स हल्की मजबूती के साथ 65,791 और निफ्टी भी 19580 के करीब कारोबार करता दिख रहा है।
Top Gainers :
आज बाजार में Cipla, Coal India, Titan Company, Apollo Hospitals और Grasim Industries निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
Top Losers:
वहीं Dr Reddy’s Laboratories, Hindalco Industries, JSW Steel, Bharti Airtel और Tata Steel निफ्टी के टॉप लूजर रहें।
Market Pre-Open
प्री-ओपनिंग में बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 150.77 अंक की गिरावट के साथ 65,477.37 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 25 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 19,553.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज कैसी रहेगी बाजार की रफ्तार?
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। साथ ही निवेशकों का भी ध्यान अगस्त के सर्विस सेक्टर का पीएमआई डेटा (Services PMI data) पर रहेगा, जो कि आज जारी होने वाला है। वहीं, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) आज 19,600 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
यह भी पढ़ें : स्मॉलकैप, मिडकैप या लार्जकैप, कहां लगाएं दांव? विश्लेषकों ने बताया
एशिया-प्रशांत बाजार (Asia-Pacific Market) में, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक के दर निर्णय आने से पहले 0.43 प्रतिशत फिसल गया। अगस्त के लिए मुद्रास्फीति की दर उम्मीद से अधिक 3.4 प्रतिशत आने के बाद दक्षिण कोरिया (South Korea) का कोस्पी भी 0.2 प्रतिशत फिसल गया। जापान का निक्केई 0.13 प्रतिशत लुढ़का, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक एशिया में नुकसान में रहा और 1.06 प्रतिशत गिर गया।
वहीं, अमेरिकी बाजार सोमवार को लेबर डे की छुट्टी के कारण बंद रहे।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई थी। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 240.98 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 65,628.14 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 93.50 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,528.80 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : अगस्त में बढ़ा ट्रेडिंग वॉल्यूम, रोजाना औसत कारोबार 22 महीने के उच्चस्तर पर पहुंचा