Share Market Today, 31 Aug : बढ़त पर खुला बाजार
31 अगस्त को भारतीय बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 97.46 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 65,184.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 31.65 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 19,379.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 122 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 65209.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 40.40 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 19,387.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।
कैसा रहेगा आज का बाजार
वैश्विक बाजारों में मजबूत धारणा के बीच घरेलू बाजारों (Stock Market Today) में गुरुवार के कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हो सकती है। सुबह 6:50 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 35 अंक बढ़कर 19,480 के स्तर पर पहुंच गया, जो कि निफ्टी फ्यूचर्स के बुधवार के बंद स्तर के मुकाबले है।
ग्लोबल मोर्चे पर क्या स्थिति
वहीं, वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी बाजारों ने लगातार चौथे दिन तेजी का सिलसिला जारी रखा और डॉव जोन्स, NASDAQ कंपोजिट और S&P 500 सूचकांक 0.5 प्रतिशत तक बढ़ गए।
इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी शुरूआती कारोबार के दौरान बढ़त दर्ज की गई और निक्केई 225, टोपिक्स, कोस्पी और एसएंडपी 200 जैसे प्रमुख सूचकांक 0.3 प्रतिशत तक बढ़ गए।
कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें लगातार बढ़ते हुए क्रमशः 86 डॉलर प्रति बैरल और 81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। अमेरिकी आंकड़ों के बाद कच्चे तेल की सख्त निकासी का सुझाव दिया गया।
इस बीच बुधवार यानी 30 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FII) ने घरेलू शेयर बाजार से 495 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयर बेचें।