Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों का असर बाजार के प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty) पर देखने को मिल रहा है। BSE सेंसेक्स 150 अंक ऊपर चढ़कर 66,189 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 50 से अधिक अंकों के उछाल के साथ 19,860 के करीब कारोबार करता दिख रहा है।
बाजार को बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में खरीदारी से सपोर्ट मिलता दिख रहा है। इसके अलावा, निफ्टी में बजाज ऑटो 2% की तेजी के साथ टॉप गेनर बना है।
आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इसका मतलब है कि बाजार का प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आएंगे।
सुबह 8 बजे करीब, Gift Nifty भी हल्की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है। यह 19900 के आसपास ट्रेड करता दिख रहा है।
एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। हैंग सेंग 0.7 प्रतिशत नीचे गिरा, जबकि कोस्पी 0.3 प्रतिशत ऊपर पहुंचा।
अमेरिकी बाजार में बुधवार (22 नवंबर) को तेजी दर्ज की गई। क्रूड $80 के नीचे फिसलने के बाद $81 के पास आ गया है। इसके अलावा, 26 नवंबर को होने वाली OPEC+ मीटिंग स्थगित हो गई।
यह भी पढ़ें : ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने Nifty के लिए 12 महीने का टारगेट 22,584 पर तय किया
डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 150.12 अंक या 0.43% बढ़कर 35,238.41 पर, एसएंडपी 500 20.47 अंक या 0.45% बढ़कर 4,558.66 पर और नैस्डैक कंपोजिट 83.79 अंक या 0.59% बढ़कर 14,283.77 पर पहुंच गया।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में चढ़कर बंद हुआ और सेंसेक्स 66 हजार अंक के लेवल के पार जबकि निफ्टी 28 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) कल 65,839.62 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 66,063.43 के हाईएस्ट लेवल तक गया। अंत में यह 92.47 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 66,023.24 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : दोबारा हासिल करेंगे अपनी बाजार हिस्सेदारी: LIC चेयरमैन
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 28.45 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,811.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी-50 की 29 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 20 के शेयर लाल निशान में बंद हुए जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।