Stock Market Today, 11 August: सपाट खुले बाजार
11 अगस्त को भारतीय बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है। सेंसेक्स 117.50 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 65,570.68, के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 35.40 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के
साथ 19,507.70. के स्तर पर कारोबार कर रहा ।
प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली चाल
प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली चाल देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 25.93 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 65,714.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 190.10 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 19,353. के स्तर पर कारोबार कर रहा ।
कैसा रहेगा आज का बाजार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की चाल अमेरिका के जुलाई के लिए मुद्रास्फीति डेटा और इंडिया इंक के जून तिमाही के नतीजों पर निर्भर करेगी।
इसके अलावा, MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स समीक्षा के बीच स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई भी आज सुर्खियों में रहेगी।
आज सुबह 7 बजे करीब, गिफ्ट निफ्टी पिछले बंद से 15 अंक बढ़कर 19,555 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
जुलाई के लिए अमेरिकी का CPI यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 3.2 फीसदी रहा, जो कि अनुमान से कम रहा। बता दें कि महंगाई का यह आंकड़ा सालाना आधारित है। महीने-दर-महीने आधार पर मुद्रास्फीति अनुमान के अनुरूप 0.2 प्रतिशत बढ़ी।
इसके अलावा, कोर इंफ्लेशन 4.7 प्रतिशत था, जो अक्टूबर 2021 के बाद सबसे कम और अपेक्षित 4.8 प्रतिशत से कम है।
डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) में 0.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एसएंडपी 500 0.03 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 0.12 फीसदी चढ़ा।
इसके विपरीत, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 फ़्लैटलाइन से थोड़ा ऊपर था, जबकि साउथ कोरिया का कोस्पी 0.34 प्रतिशत ऊपर था।
वहीं, जापानी बाजार माउंटेन हॉलीडे के कारण बंद हैं।
यह भी पढ़ें : PM Modi ने इन्वेस्टर्स को दी ‘बड़ी टिप’, कहा-सरकारी कंपनियों में करें निवेश, बढ़ेगा आपका पैसा
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत दरों (repo rate) की घोषणा और साप्ताहिक F&O समाप्ति के बीच घरेलू इक्विटी बाजार उतार-चढ़ाव के कारण अस्थिर रहे।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 307.63 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 65,688.18 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,956.25 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,509.14 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 89.45 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,543.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,623.60 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,495.40 तक आया।