बाजार

Stock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत! Sensex 240 अंक चढ़ा, IT Stocks में तेजी

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) आज अपने पिछले बंद भाव 71,731.42 के मुकाबले 239 अंक 240 अंक की बढ़त लेकर 71,970.82 पर खुला।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 06, 2024 | 10:04 AM IST

Opening Bell: एशियाई बाजारों में गिरावट के बावजूद आईटी शेयरों में तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरूआती कारोबार में पॉजिटिव नॉट के साथ खुला।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स आज अपने पिछले बंद भाव 71,731.42 के मुकाबले 239 अंक 240 अंक की बढ़त लेकर 71,970.82 पर खुला और फिलहाल यह 233.66 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी सकरात्मक शुरुआत के साथ खुला और 69.75 अंक या 0.32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 21,841.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

IT Stocks में तेजी

आज सेंसेक्स की ज्यादातर आईटी कंपनियों के शेयर में तेजी देखी जा रही है। TCS का शेयर लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर कारोबार कर रहा है जबकि विप्रो, HCL Tech, Infosys जैसे शेयर भी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा मारुति और भारती एयरटेल के शेयर भी ग्रीन कलर में ट्रेड कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Stocks to Watch today: आज Paytm, BLS E-Services, Adani Power, ZEE समेत इन शेयरों पर निवेशकों की नजर, देखें पूरी लिस्ट

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

अमेरिकी शेयर बाजार से सोमवार को कमजोर रुख के बाद ज्यादातर एशियाई बाजारों में मंगलवार सुबह गिरावट दर्ज की गई। हैंग सेंग को छोड़कर सभी प्रमुख बेंचमार्क 0.6 प्रतिशत से 0.8 प्रतिशत के दायरे में गिरने के कारण बिकवाली का दबाव महसूस कर रहे थे।

कल कैसी थी बाजार की चाल ?

सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 354.21 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 71,731.42 अंक पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 82.10 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह अंत में 21,771.70 अंक पर बंद हुआ।

First Published : February 6, 2024 | 10:04 AM IST