facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks to Watch: PVR Inox, Hero Moto, Jupiter Wagon, Texrail, eYantra और Ami के शेयरों पर आज रखें नजर

सुबह 7:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 90 अंक की बढ़त के साथ 21,420 पर ट्रेड कर रहा था।

Last Updated- December 15, 2023 | 9:15 AM IST
Stocks To watch

Stocks to Watch : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने की संभावना है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन बैंक की तरफ से आए कमेंट्री के बाद बाजार यह मान रहा है कि अगले साल अमेरिका में कम से कम तीन दफे ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। इस रुझान के सामने आने के बाद से ही ग्लोबल मार्केट में तेजी बनी हुई है।

सुबह 7:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 90 अंक की बढ़त के साथ 21,420 पर ट्रेड कर रहा था।

एक नजर ग्लोबल मार्केट पर

कल रात अमेरिकी बाजार में, डॉव और S&P 500 क्रमशः 0.43 प्रतिशत और 0.26 प्रतिशत बढ़े, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.19 प्रतिशत बढ़ा।

आज सुबह एशियाई शेयरों में तेजी आई। हैंग सेंग ने 2 फीसदी की छलांग लगाई। जापान का निक्की 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 1 प्रतिशत बढ़ा।

यह भी पढ़ें: Stock Market: फेड रिजर्व के फैसले के बाद नई ऊंचाई को छू गया Sensex और Nifty, अमेरिकी बॉन्ड में भी नरमी

आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में

PVR-Inox: CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेंटी प्राइवेट ग्रुप और मल्टीपल्स प्राइवेट ग्रुप आज ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 2.33 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं।

SBI: बैंक ने कैनपैक ट्रेंड्स में 6.35 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए लेनदेन दस्तावेजों को निष्पादित किया है, जो पेपर पैकिंग समाधान के व्यवसाय में है।

Adani Enterprises: इजराइल स्थित एल्बिट सिस्टम्स ने कंपनी की स्टेप-डाउन शाखा अथर्व एडवांस्ड सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज में 44 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। अथर्व में इसकी हिस्सेदारी घटकर 56 फीसदी रह गई है।

Hero MotoCorp: कंपनी एथर एनर्जी में 140 करोड़ रुपये की लागत से अतिरिक्त 3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। DLF के विवेक आनंद को भी CFO नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें: भारत में 95 प्रतिशत आबादी के पास बीमा नहीं: रिपोर्ट

Texmaco Rail Engineering: कंपनी को 1,374 करोड़ रुपये में 3,400 BOXNS वैगन बनाने और सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है।

Vedanta: निजी प्लेसमेंट के आधार पर NCD जारी करने पर विचार करने के लिए बोर्ड 19 दिसंबर को बैठक करेगा।

BHEL: कंपनी ने मशीनों और विनिर्माण प्रक्रियाओं के पूर्वानुमानित रखरखाव के लिए हाइड्रोजन वैल्यू चेन के विकास और IIOT सॉल्यूशन के लिए केंद्रीय विनिर्माण प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

Ami Organics: कंपनी ने गुजरात के अंकलेश्वर में एक नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का अनावरण किया है। इसने दो एडवांस फार्मास्युटिकल मध्यवर्ती उत्पाद (advanced pharmaceutical intermediates product) बनाने के लिए ओरियन कॉर्पोरेशन, फिनलैंड की सहायक कंपनी फर्मियन के साथ एक समझौता भी किया।

Jupiter Wagons: कंपनी को रेल मंत्रालय से 4000 BOXNS वैगनों के निर्माण और आपूर्ति के लिए 1,617 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।

eYantra Ventures: इसे चिप प्रमुख एनवीडिया से स्टाफिंग सर्विस ऑर्डर प्राप्त हुआ है। अनुबंध का मूल्य 900,000 डॉलर है।

First Published - December 15, 2023 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट