Stocks to Watch on Thursday: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को नई ऊंचाइयों पर पंहुचा गया और उत्साहपूर्ण मूड के बीच साल 2023 के अंतिम ट्रेडिंग सप्ताह में बेंचमार्क इंडेक्स एक बार दिर नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार दिख रहे हैं।
सुबह 07:30 बजे गिफ्ट निफ्टी का वायदा 21,750 पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी 50 पर 70 अंकों के अंतर का दिखाता है। हालांकि, मासिक डेरिवेटिव एक्सपाइरी कारोबार के दूसरे हिस्से में कुछ अस्थिरता पैदा कर सकती है।
इस बीच, SEBI ने डीमैट और म्यूचुअल फंड खाताधारकों के लिए अपने खाते में नॉमिनी प्रदान करने की समय सीमा 30 जून, 2024 तक बढ़ा दी है।
Banks, NBFCs: बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) के शेयरों पर गुरुवार को फोकस रह सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आरबीआई ने अपनी ‘2022-23 की प्रवृत्ति और प्रगति रिपोर्ट’ में कहा है कि दोनों वित्तीय संस्थान मजबूत और लचीले बने हुए हैं। बैंकों की ग्रॉस नॉन-परफार्मिंग एसेट (GNPAs) एक दशक के निचले स्तर पर पहुंच गए है।
Azad Engineering: आज़ाद इंजीनियरिंग के शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट का प्रीमियम दर्शाता है कि कंपनी का शेयर 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर लिस्ट हो सकता है।
Zomato: जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, पुणे जोनल यूनिट ने जोमैटो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कंपनी से पूछा गया है कि 29 अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2022 की अवधि के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ 401.70 करोड़ रुपये की कथित टैक्स देनदारी जोमाटो से क्यों लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश बना इक्विटी बाजार में नए निवेशकों का प्रमुख केंद्र, 23 लाख नए निवेशक जोड़े
Bata India: कंपनी सेल्स टैक्स अन्ना सलाई आकलन प्रभाग से कारण बताओ नोटिस मिला है, जिसमें 60.56 करोड़ रुपये का टैक्स और उस पर ब्याज लगाने का प्रस्ताव है।
Adani Energy Solutions, Adani Total Gas: अदाणी ग्रुप की इन कंपनियों ने बुधवार को अलग-अलग घोषणाओं में एक नई साझेदारी, एक नया ऑर्डर मिलने समेत एक जॉइंट वेंचर (JV) के पूरा होने की जानकारी दी।
अदाणी एनर्जी ने एसियासॉफ्ट होल्डिंग्स की स्मार्ट मीटरिंग समाधान शाखा के साथ एक स्मार्ट मीटर जॉइंट वेंचर में प्रवेश किया है। इसके अलावा कंपनी को गुजरात में एक ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के लिए 3,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला है।
Kansai Nerolac Paints: कंपनी अपनी बिल्डिंग समेत मुंबई की जमीन रुनवाल ग्रुप को 726 करोड़ रुपये में बेचेगी।
KPI Green Energy (KPI Energy): कंपनी बोनस/अधिकृत पूंजी/अन्य व्यवसाय में वृद्धि पर विचार करने के लिए 30 दिसंबर को बोर्ड की बैठक करेगी।
Mahindra & Mahindra (M&M): महिंद्रा एंड महिंद्रा ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (‘ब्रेनबीज़’) की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के हिस्से के रूप में मौजूदा जारी और भुगतान की गई इक्विटी शेयर पूंजी के 28.06 लाख इक्विटी शेयर बेचेगी।
South Indian Bank: साउथ इंडियन बैंक सही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करके 1,750 करोड़ रुपये तक जुटाएगा।
SBI: पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी अलग-अलग अवधि वाली फिक्स्ड डिपोसिट या FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। नई दरें बुधवार से प्रभावी हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट ने 2023 में खूब लगाई दौड़; जमकर चढ़ा बाजार, मगर कुछ को ही मिला माल
Stocks in F&O ban: नेशनल एल्युमीनियम और आरबीएल बैंक केवल यही दो स्टॉक एक्सपाइरी डे पर फ्यूचर्स और ऑप्शंस बैन अवधि में शामिल हैं।