Stocks To Watch Today, May 21: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी बुधवार को फ्लैट होने की संभावना है। सुबह 7:15 बजे करीब, Gift Nifty 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 24,797 के लेवस पर कारोबार करता दिखा।
शेयर मार्केट में मंगलवार को गिरावट देखी गई। NSE Nifty 50 इंडेक्स 262 अंकों की गिरावट के साथ 24,683.90 पर बंद हुआ, जबकि BSE Sensex में 872.98 अंकों की भारी गिरावट आई और यह 81,186.44 पर बंद हुआ। इस गिरावट के बाद निवेशकों के बीच थोड़ी चिंता जरूर देखी गई है।
इस बीच, आज भारतीय शेयर बाजार में इन कंपनियों पर निवेशक नजर रख सकते हैं…चेक करें लिस्ट-
Astral, Colgate Palmolive (India), Cupid, Gallantt Ispat, GMM Pfaudler, Gokaldas Exports, Gulf Oil Lubricants India, H.G. Infra Engineering, InterGlobe Aviation, Indusind Bank, IRCON International, Mankind Pharma, Motisons Jewellers, National Aluminium Company, NTPC Green Energy, Oil India, Oil and Natural Gas Corporation, Power Finance Corporation, Prince Pipes and Fittings, Protean eGov Technologies, Rupa & Company, Rail Vikas Nigam, Star Cement, Stove Kraft, TeamLease Services, Trident, UNO Minda, Vaibhav Global, VRL Logistics, VA Tech Wabag.
यह भी पढ़ें…Pharma Stock ने किया 1800% डिविडेंड का ऐलान – जानिए रिकॉर्ड और पेमेंट डेट
JSW Energy ने हाल ही में O2 Power नाम की कंपनी को खरीदा है। अब JSW Energy का प्लान है कि 2027 तक इस कंपनी की renewable energy यानी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ाकर 4.7 गीगावॉट कर दिया जाए। इसके लिए कंपनी करीब 14,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी के टॉप अधिकारियों ने बताया कि वे FY 2025-26 यानी वित्त वर्ष 2025-26 में जो प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, उन्हें पूरा करने के लिए करीब 18,000 करोड़ रुपये तक खर्च करने का प्लान बना रहे हैं।
JSW Energy की एक यूनिट है JSW Neo Energy Limited, जिसने O2 Power Pooling Private Limited नाम के renewable energy प्लेटफॉर्म को खरीदा है। ये डील 12,468 करोड़ रुपये के कुल वैल्यू पर हुई है, जिसमें कुल 4,696 मेगावॉट की energy capacity शामिल है।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान 3 अरब डॉलर तक की दीर्घकालिक विदेशी फंडिंग को मंजूरी दे दी है।
यह राशि एक या एक से अधिक किस्तों (ट्रेंचेज़) में जुटाई जाएगी। बैंक यह धनराशि “Reg-S/144A” मार्ग के तहत सार्वजनिक निर्गम (पब्लिक ऑफर) और/या निजी प्लेसमेंट के माध्यम से वरिष्ठ असुरक्षित नोट्स (senior unsecured notes) के रूप में जुटाएगा।
ये नोट्स अमेरिकी डॉलर (US Dollar) या किसी अन्य प्रमुख विदेशी मुद्रा में जारी किए जा सकते हैं।
IRCON International को South Western Railway से ₹253.6 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी को KAVACH नाम की एक लोकल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड ट्रेन टकराव रोकने वाली सिस्टम (Train Collision Avoidance System) को लागू करना है। यह सिस्टम Bengaluru और Mysuru डिविज़न में 778 किलोमीटर की रेलवे रूट पर लगाया जाएगा।
JK Tyre & Industries, जो भारत की टॉप टायर कंपनियों में से एक है, ने कहा है कि कच्चे माल की कीमतों में कमी और प्रोडक्ट कैटेगरी में होने वाले प्लान्ड एक्सपैंशन से आने वाले समय में कंपनी की मुनाफे की मार्जिन बेहतर होगी। दिल्ली-बेस्ड यह कंपनी मानती है कि इस साल टायर की डिमांड में अच्छा ग्रोथ देखने को मिलेगा, खासकर आफ्टरमार्केट सेगमेंट में। हालांकि, ओरिजिनल इक्विपमेंट मेकर (OEM) सेगमेंट में ग्रोथ थोड़ी स्लो रहने की उम्मीद है।
Ministry of Corporate Affairs (MCA) Gensol Engineering और उससे जुड़ी दूसरी कंपनियों की जांच अगले 3 से 5 महीनों में खत्म करना चाहती है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि जांच के रिजल्ट के आधार पर जरूरी एक्शन लिया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो केस को Serious Fraud Investigation Office (SFIO) को भी भेजा जा सकता है।
Pfizer Limited का जनवरी से मार्च वाली तिमाही में net profit 85% बढ़कर ₹330.94 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹178.86 करोड़ का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बताया कि इस बार उसकी operational income ₹591.91 करोड़ रही, जबकि पिछले साल ये ₹546.63 करोड़ थी।
Max Healthcare Institute का शुद्ध लाभ मार्च 2025 वाली तिमाही में 26.8% बढ़ गया। इस बार कंपनी ने ₹319 करोड़ का profit कमाया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये ₹251.54 करोड़ था।
कंपनी ने साफ किया है कि उसकी दो सब्सिडियरी कंपनियों – सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड – की लिस्टिंग की प्रक्रिया अभी चल रही है।
कंपनी की यूके-बेस्ड यूनिट फ्यूज़बॉक्स गेम्स ने बनिजे राइट्स के साथ पार्टनरशिप की है ताकि ‘बिग ब्रदर: द गेम’ को ग्लोबली लॉन्च किया जा सके।
कंपनी ने ‘एजेंटब्रिज’ नाम से एक नई मैनेज्ड सर्विस लॉन्च की है जो एजेंटिक वर्कफ्लो को बेहतर बनाने में मदद करेगी।