facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks To Watch Today: Adani Energy, Cochin Shipyard, HDFC Life समेत आज इन कंपनियों के स्टॉक्स रहेंगे चर्चा में, रखें नजर

Stocks To Watch Today: AESL ने पीएफसी कंसल्टिंग से लगभग 38 करोड़ रुपये में दो प्रोजेक्ट स्पेशल पर्पस व्हीकल्स का अधिग्रहण किया है।

Last Updated- October 16, 2024 | 7:52 AM IST
Stock Market
Representative image

Stocks To Watch, October 16: भारतीय शेयर बाजार की बुधवार को धीमी गति के साथ शुरुआत होने की संभावना जताई जा रही है। आज सुबह 7:00 बजे GIFT Nifty फ्यूचर्स हल्की गिरावट के साथ 25,000 के आसपास कारोबार करते दिखे, जो कि बाजार की धीमी शुरुआत होने का संकेत देते दिखे।

इस बीच, आज बाजार में कुछ स्टॉक्स पर फोकस रहने की संभावना है-

Reliance Industries (RIL):

रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑयल-टू-केमिकल्स बिजनेस पर आने वाले कुछ तिमाहियों में दबाव बना रहने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसके प्रदर्शन में नरमी जारी रहेगी। हालांकि, कंपनी की नई ऊर्जा परियोजनाओं से भविष्य में बेहतर परिणाम मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Elon Musk vs Mukesh Ambani: सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग पर मस्क की अंबानी, मित्तल से असहमति

IndiGo:

इंडिगो को SEBI से अपने वेंचर कैपिटल फंड, इंडिगो वेंचर्स के लिए मंजूरी मिल गई है। यह फंड एविएशन और इससे जुड़े क्षेत्रों में इनोवेशन करने वाले स्टार्टअप्स में निवेश करेगा। इस कदम से इंडिगो की इनोवेशन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।

Adani Energy Solutions:

AESL ने पीएफसी कंसल्टिंग से लगभग 38 करोड़ रुपये में दो प्रोजेक्ट स्पेशल पर्पस व्हीकल्स का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण में जामनगर ट्रांसमिशन लिमिटेड और नविनल ट्रांसमिशन लिमिटेड के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर शामिल हैं, जो गुजरात में पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क के विस्तार में शामिल हैं।

PVR Inox:

कंपनी ने लगातार तीसरे तिमाही में घाटा दर्ज किया है, जिसमें 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा ₹11.8 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹166 करोड़ का मुनाफा हुआ था। कंपनी का राजस्व 19% घटकर ₹162.2 करोड़ हो गया, जिसमें टिकट बिक्री में 25% की गिरावट मुख्य कारण रही। PVR Inox आगामी मल्टी-स्टारर फिल्मों जैसे ‘Singham Again’ और ‘Bhool Bhulaiyaa 3’ के जरिए दर्शकों की संख्या और लाभ में सुधार करने पर ध्यान दे रही है। कंपनी मार्च 2025 तक 110-120 नए स्क्रीन जोड़ने की योजना बना रही है, हालांकि, 42 कमज़ोर प्रदर्शन करने वाले स्क्रीन को बंद किया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत के पास अगली पीढ़ी के सबसे नवीन उत्पाद बनाने का अवसर: बोइंग इंडिया अध्यक्ष

Mastek:

यूएस-आधारित कैपिटल ग्रुप ने मास्टेक में अपनी 1.7 प्रतिशत हिस्सेदारी 148 करोड़ रुपये से अधिक में बेची, जिससे उसकी हिस्सेदारी घटकर 6.24 प्रतिशत रह गई है।

Vodafone Idea:

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने वोडाफोन आइडिया की हाल की फंडरेजिंग के बाद इसके सुधार पर भरोसा जताया है। इस फंडरेजिंग से कंपनी ने $3.6 बिलियन की कैपिटल एक्सपेंडिचर साइकिल ग्लोबल पार्टनर्स के साथ शुरू की है। बिड़ला का मानना है कि सरकार से लगातार मिल रहे समर्थन के साथ, VIL भारत के डिजिटल भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की स्थिति में है।

Tata Motors:

जगुआर लैंड रोवर ने इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में रिटेल सेल्स में 36% की सालाना वृद्धि दर्ज की है। इस वृद्धि का मुख्य कारण रेंज रोवर और डिफेंडर मॉडल की मजबूत मांग रही। कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारों के सीजन में यह गति बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: 18 साल में पहली बार Tata Sons बनी कर्ज मुक्त, नए क्षेत्रों में निवेश का रास्ता साफ; क्या रहीं रणनीतियां?

HDFC Life: 

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 14.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ₹433 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी का नया बिजनेस वैल्यू (VNB) 17.1 प्रतिशत बढ़कर ₹938 करोड़ हो गया है। कंपनी के नए बिजनेस प्रीमियम में सालाना आधार पर 14.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि इसका VNB मार्जिन थोड़ा घटकर 24.3 प्रतिशत हो गया। कंपनी ने अपनी सॉल्वेंसी रेशियो को बेहतर बनाने के लिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए ₹1,000 करोड़ जुटाए हैं।

First Published - October 16, 2024 | 7:52 AM IST

संबंधित पोस्ट