facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks to Watch: आज फोकस में रहेंगे Infosys, HDFC Bank, Zee Ent, Tata Motors, VA Tech Wabag जैसे स्टॉक्स

Q4 में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा। कंपनी के प्रॉफिट में 6.9 फीसदी की आई गिरावट

Last Updated- April 17, 2023 | 9:08 AM IST
Stocks To watch

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर में आज गिरावट देखने को मिल सकती है। भारतीय बाजार भी आज लंबी छुट्टी के बाद खुल रहे हैं। ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर हैं।

GX Nifty की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है. इंडेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 17800 के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एशियाई बाजारों में निक्केई और कोस्पी भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

इस बीच ये कुछ स्टॉक्स हैं जो आज ट्रेंड में बने रहेंगे:

Infosys:

Q4 में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा। कंपनी के प्रॉफिट में 6.9 फीसदी की गिरावट आई, जबकि राजस्व में QoQ में 2.3 फीसदी की गिरावट आई। साथ ही कंपनी रेवेन्यू ग्रोथ और नेट प्रॉफिट दोनों पर ब्लूमबर्ग के अनुमान से चूक गई।

ब्लूमबर्ग ने कंपनी का राजस्व 38,769 करोड़ रुपये और net income 6,612 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था। इसके अलावा, इसके कमजोर FY24 guidance के कारण ब्रोकरेजों द्वारा दी जाने वाली रेटिंग्स में भी गिरावट आई है।

HDFC Bank:

निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने मजबूत ऋण वृद्धि के साथ अपने net profit में 19.8 फीसदी यानी 12,047 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। वहीं तिमाही के लिए कंपनी की net nterest income 23.7 फीसदी बढ़कर 23,351.8 करोड़ रुपये हो गई है।

Tata Motors:

कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि वह 1 मई से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेगी ताकि इनपुट लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट किया जा सके। वैरिएंट और मॉडल के आधार पर यह वृद्धि 0.6 फीसदी ही जाएगी। बता दें, फरवरी में की गई वृद्धि के बाद कंपनी की यह अपने PV ( Passenger Vehicles ) के लिए दूसरी कीमत वृद्धि होगी।

Zee Entertainment:

CNBC-TV18 के अनुसार, Oppenheimer की आज ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी 5.65 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की उम्मीद है। हिस्सेदारी की बिक्री के लिए प्रस्ताव का आकार 199.8-208.15 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर लगभग 1130 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

Max Healthcare:

कंपनी ने 68.87 करोड़ रुपये में Eqova Healthcare के अतिरिक्त 34,000 शेयरों का अधिग्रहण पूरा किया। इससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 26 फीसदी से बढ़कर 60 फीसदी हो गई है।

Brightcom Group:

SEBI ने पाया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 और 2020 के लिए tax के बाद अपने profit को 1,280 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा दिया। नियामक ने कंपनी को सही शेयरहोल्डिंग पैटर्न को publish करने और उसके प्रबंध निदेशक और निदेशकों को अपने शेयर नहीं बेचने का आदेश दिया है।

RIL:

कंपनी की सहायक कंपनी Viacom18 ने अपने साथ Reliance Storage का विलय बंद कर दिया है और OTT प्लेटफॉर्म JioCinema को एकीकृत कर लिया है। विलय की योजना के तहत Viacom18 ने RIL Group की संस्थाओं और Bodhi Tree Systems को शेयर आवंटित किए।

KIOCL:

कंपनी को कर्नाटक में 1.48 करोड़ रुपये और 2.33 करोड़ रुपये के दो mineral exploration projects मिले हैं।

HCL Technologies:

Digital Business Services के प्रमुख आनंद बिरजे ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

Torrent Power:

ललित मलिक के पद से इस्तीफा देने के बाद कंपनी ने 14 अप्रैल, 2023 से सौरभ मशरूवाला को chief financial officer (CFO) नियुक्त किया है।

इसके अलावा आज Jindal Stainless, VA Tech Wabag, Elin Electronics, Transformers and Rectifiers (India), Sarda Energy & Minerals, Sprayking Agro Equipment, Muthoot Finance, Ugar Sugar Works आदि के स्टॉक्स भी ट्रेंड में बने रह सकते है।

First Published - April 17, 2023 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट