Stocks To Watch Today, July 1: भारत और चीन की मैन्युफैक्चरिंग PMI के जून महीने के अंतिम आंकड़े, अमेरिका के फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल का पुर्तगाल में आयोजित 2025 यूरोपीय सेंट्रल बैंक फोरम में संबोधन, मिले-जुले ग्लोबल संकेत, प्राइमरी मार्केट और संस्थागत निवेशकों की गतिविधियां—ये सभी फैक्टर आज सेंसेक्स और निफ्टी की चाल तय कर सकते हैं।
इस बीच, आज किन-किन स्टॉक्स पर बाजार की चाल निर्भर कर सकती है, उनकी लिस्ट भी देख लें…
प्रमुख घरेलू विमानन कंपनी अकासा एयर को वित्त वर्ष 2024-25 में करीब ₹1,983 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 18.7% ज्यादा है। बिज़नेस स्टैंडर्ड को जानकारी देने वाले सूत्रों के मुताबिक, घाटे की यह बढ़त मुख्य रूप से कर्मचारियों की सैलरी, विमानों के रखरखाव, एयरपोर्ट फीस और विदेशी मुद्रा से जुड़ी लागत के कारण हुई है।
अहमदाबाद की दवा कंपनी टॉरंट समूह ने जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स को खरीदने के लिए करीब 20,000 करोड़ रुपये तक की कर्ज सुविधा जुटाई है। यह कर्ज उन्हें एचएसबीसी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और बार्कलेज जैसे अंतरराष्ट्रीय बैंकों के समूह से मिला है। इस बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि यह रकम कंपनी तब उपयोग करेगी, जब ओपन ऑफर के नतीजे सामने आएंगे।
इस लोन पर 8% ब्याज दर तय की गई है, जिसे बाजार के हिसाब से काफी प्रतिस्पर्धी माना जा रहा है। इस बीच, टॉरंट फार्मा के सीएफओ सुधीर मेनन ने विश्लेषकों से बातचीत में कहा कि कंपनी की पूंजी जुटाने के लिए क्यूआईपी (Qualified Institutional Placement) लाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने भरोसा जताया कि, “मैं अगले ढाई साल में यह कर्ज चुका दूंगा और यह हमारे लिए आसान लक्ष्य है।”
कंपनी ने 30 जून को QIP इश्यू खोला है, जिसमें फ्लोर प्राइस ₹679.08 प्रति शेयर रखा गया है। CNBC-TV18 के अनुसार, इसका कुल आकार करीब ₹3,000 करोड़ हो सकता है।
कंपनी को एलएंडटी से NTPC के सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट्स के लिए मेन बॉयलर फीड पंप्स सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने OpenAI के साथ मिलकर एक मल्टी-ईयर पार्टनरशिप की है ताकि बड़े लेवल पर एंटरप्राइज AI को बढ़ावा दिया जा सके।
भारत के ग्रीन एनर्जी सेक्टर में शायद सबसे बड़ा सौदा हुआ है। एएम ग्रीन बीवी (AMG) ने जापान की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी ओरिक्स कॉरपोरेशन से ग्रीनको एनर्जी होल्डिंग्स (Greenko) की 17.5% हिस्सेदारी करीब 1.4 अरब डॉलर (लगभग ₹11,700 करोड़) में खरीद ली है।
यह डील जुलाई में पूरी होने की उम्मीद है। इसके बाद AMG के पास ग्रीनको में कुल 25% हिस्सेदारी हो जाएगी, जिसमें पहले से मौजूद प्रमोटर हिस्सेदारी भी शामिल है। यह निवेश AMG की पूरी तरह से मालिकाना कंपनी एएम ग्रीन पावर बीवी (AMG Power) के जरिए किया गया है। इस डील की घोषणा पहले साल की शुरुआत में हुई थी, लेकिन नियामकीय मंजूरी नहीं मिलने की वजह से यह पूरी नहीं हो पाई थी। अब वही डील फिर से उसी वैल्यूएशन पर दोबारा घोषित की गई है।
Godrej Industries ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी Godrej Capital में 285 करोड़ रुपये की अतिरिक्त इन्वेस्टमेंट की है। इस निवेश के बाद Godrej Industries की हिस्सेदारी अब 89.48% से बढ़कर 90.89% हो गई है।
Apollo Hospitals ने अपनी डिजिटल हेल्थ, फार्मेसी डिस्ट्रीब्यूशन और टेलीहेल्थ बिज़नेस को एक नई कंपनी में अलग करने का फैसला किया है। इस नई कंपनी का नाम फिलहाल NewCo रखा गया है।
इस रीस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत Apollo Hospitals की सब्सिडियरी Apollo HealthCo (AHL) को NewCo में मर्ज किया जाएगा। साथ ही देश की बड़ी फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी Keimed को भी NewCo में मिला दिया जाएगा।
इस नई कंपनी का अनुमानित रेवेन्यू FY25 में करीब 16,300 करोड़ रुपये हो सकता है और FY27 तक इसका टारगेट 25,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का है।
वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली जानी-मानी कंपनी विनफास्ट, जो टेस्ला की ग्लोबल प्रतिद्वंद्वी मानी जाती है, अब भारत में एंट्री की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने चेन्नई की मल्टी-ब्रांड आफ्टरमार्केट नेटवर्क माईटीवीएस के साथ साझेदारी की है। माईटीवीएस, टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा है।
सोमवार को विनफास्ट की भारतीय यूनिट विनफास्ट ऑटो इंडिया ने माईटीवीएस के साथ एक रणनीतिक सर्विस पार्टनरशिप की घोषणा की। कंपनी का कहना है कि वह भारत में ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए आफ्टरसेल्स नेटवर्क को मजबूत करेगी। इसके तहत देशभर में करीब 120 एक्सटेंडेड सर्विस वर्कशॉप्स शुरू की जाएंगी और दूसरी सर्विस कंपनियों से भी साझेदारी की जाएगी।
यह कदम विनफास्ट के भारत में लॉन्ग टर्म प्लान और ग्राहकों को भरोसेमंद सर्विस देने की रणनीति का हिस्सा है।