ग्रीव्स कॉटन में यह तेजी तब आई जब कंपनी की सहायक इकाई, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (GEML) ने 23 दिसंबर 2024 को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया।
ग्रीव्स कॉटन के शेयरों में मंगलवार को 15% की तेजी आई और यह ₹264 प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार बंद होने तक यह मामूली बढ़त के साथ ₹246.23 पर कारोबार कर रहा था, जो 7.36% की बढ़त है। इसके मुकाबले, बीएसई सेंसेक्स -0.09% की मामूली बढ़त के साथ 78,472.87 पर कारोबार कर रहा था।
IPO के ऐलान से शेयरों में उछाल
ग्रीव्स कॉटन में यह तेजी तब आई जब कंपनी की सहायक इकाई, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (GEML) ने 23 दिसंबर 2024 को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया। यह IPO ₹1,000 करोड़ का होगा, जिसमें नई इक्विटी शेयरों की ऑफरिंग और कुछ हिस्सेदारी की बिक्री शामिल है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि GEML ने अपना DRHP सेबी, बीएसई और एनएसई के पास जमा किया है। IPO के तहत ₹10,000 मिलियन (₹1,000 करोड़) के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और ग्रीव्स कॉटन तथा अब्दुल लतीफ जमील ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस DMCC द्वारा क्रमशः 51,000,000 और 138,398,200 शेयरों की बिक्री की जाएगी।”
कंपनी ने कहा कि यह ऑफरिंग जरूरी नियामक मंजूरी, बाजार की स्थिति और अन्य जरूरी शर्तों पर निर्भर करेगी।
ग्रीव्स कॉटन के बारे में
ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड, एक 165 साल पुरानी इंजीनियरिंग कंपनी है जो ऊर्जा समाधान और स्थायी मोबिलिटी में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी पेट्रोल, डीजल, सीएनजी इंजन के लिए क्लीन टेक्नोलॉजी पावरट्रेन सॉल्यूशंस और इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है। यह जेनरेटर सेट, फार्म उपकरण इंजन, केबल और कंट्रोल लीवर भी बनाती है। ग्राहकों की संतुष्टि के लिए आफ्टरमार्केट स्पेयर्स और सेवाएं भी प्रदान करती है। कंपनी बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड है और इसका बाजार पूंजीकरण ₹5,370.32 करोड़ है। यह बीएसई स्मॉलकैप कैटेगरी में आती है। ग्रीव्स कॉटन के शेयर का 52 सप्ताह का हाई ₹259.50 और लो ₹112.50 है।