देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE ने सुंदररमण राममूर्ति को अपना प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। राममूर्ति की नियुक्ति BSE के पूर्व MD और CEO आशीष कुमार चौहान के जुलाई, 2022 में इस्तीफा देने और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में चले जाने के बाद हुई है।
BSE ने पिछले साल बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा था कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने राममूर्ति को अपने प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। BSE ने बुधवार को बयान में कहा, ‘सुंदररमन राममूर्ति ने एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण किया है।’
यह नियुक्ति राममूर्ति को दिए गए प्रस्ताव की स्वीकृति और नियमों तथा शर्तों को पूरा करने के बाद की गई। पहले वह NSE की स्थापना के बाद से इसके वरिष्ठ सदस्य के रूप में कार्यरत थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने बैंक ऑफ अमेरिका की भारतीय इकाई में एमडी और मुख्य परिचालन अधिकारी का पद संभाला था।