दो अहम सूचकांकों के अहम सपोर्ट स्तर पर बंद होने से तेजड़िए अगले सप्ताह कुछ राहत की उम्मीद कर रहे हैं। सेंसेक्स आज 14,000 और निफ्टी 4220 के ऊपर 4225 पर बंद हुआ।
हालांकि इसके साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईआई बैंक समेत सभी प्रमुख टेक्नोलॉजी शेयरों के सूचकांक में ताजा शॉर्ट पोजिशन बिल्ड अप हुई। इन शेयरों में पिछले कुछ सत्रों से शॉर्ट पोजिशन बन रही है। इससे तकनीकी पुल बैक की संभावना मुश्किल है।
निफ्टी पुट ऑप्शन के कारोबार का पैटर्न बताता है अगले सप्ताह किसी समय सूचकांक 4200 के नीचे फि सलकर 4100 और 4000 का लेवल भी ब्रेक कर सकता है। 4000, 4100, 4200 के भाव पर पुट में पुट राइटरों की ओर से शॉर्ट कवरिंग देखी गई। उन्हें अंदेशा है कि निफ्टी वर्तमान स्तर को बरकरार नहीं रख पाएगा।
4200 पुट में अधिकांशत: खरीद ऑर्डर के कारण कारोबारी वॉल्युम 63.9 लाख शेयरों का रहा लेकिन इसके बाद भी ओपन इंट्रेस्ट में बढ़ोतरी नहीं हुई। यह संकेत देता है कि यह ऑर्डरों की शुरुआत पुट राइटरों से हुई थी। इसी तरह 4100 और 400 के पुट का कारोबारी वॉल्युम 53.31 लाख शेयर रहा पर यहां ओपन इंट्रेस्ट 1.4 लाख रहा, यह शॉर्ट पोजिशन की ओर इशारा करता है।
एंबिट कैपिटल के तकनीकी विश्लेषक आशीष श्राफ का कहना है कि निफ्टी अगर 4200 के नीचे बंद होता है तो यह 4020 तक गिर कसता है। अगर अगले सप्ताह कोई बाउंस बैक हुआ तो निवेशक इसे बिकवाली के अवसर के रूप में देखेगा क्योंकि सूचकांक सभी प्रमुख सपोर्ट लेवल और प्रमुख औसत से नीचे बंद हुआ।
निफ्टी सितंबर फ्यूचर्स ने कारोबारी दिवस में 50.8 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा। यह मुख्य रूप से बिक्री ऑर्डर के कारण हुआ यह ताजा शॉर्ट पोजिशन बिल्ड अप के संकेत हैं। हालांकि अंतिम सेटलमेंट में ओपन इंट्रेस्ट 10.4 लाख शेयरों से बढ़ा। यह मंदड़ियों की ओर से ताजा शॉर्ट बिल्ड अप और तेजड़ियों की तरफ से लांग पोजिशन अनवाइंड किए जाने की ओर इशारा है।