Tata Technologies IPO Allotment Status: करीब दो दशकों के बाद आए टाटा ग्रुप के आईपीओ में निवेशकों ने खूब रुचि दिखाई है। टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies का ये IPO अब सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो चुका है। निवेशकों ने जमकर इस आईपीओ में पैसे लगाए यही कारण है कि IPO आखिर दिन 69.4 गुना भरकर बंद हुआ। इसे रिकॉर्ड 73.6 लाख एप्लीकेशन मिले।
टाटा टैक्नॉलजीस का 3042 करोड़ रुपये का IPO 22 नवंबर से खुलकर 24 नवंबर को बंद हुआ। इस IPO में जिन निवेशकों ने पैसे लगाए अब उन्हें इंतजार है शेयर अलॉटमेंट का। तो आइए जानते हैं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि IPO में आपको शेयर अलॉट हुआ या नहीं?
Tata Tech IPO: अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस
1. टाटा टेक या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद अगला ऑप्शन Issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है। ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।
4. अंतिम स्टेप के रूप में ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ पर क्लिक करें और फिर सबमिट करें।
*यह प्रोसेस फॉलो करने के बाद टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
ये भी पढ़ें- Tata Tech IPO: टाटा टेक के IPO पर टूट पड़े रिटेल निवेशक, जानिए क्यों है इतनी दीवानगी ?
ऑफर प्राइस हुआ फिक्स
एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि Tata Technologies IPO के लिए ऑफर प्राइस 500 रुपए तय किया गया है। बता दें कि इश्यू प्राइस का रेंज 475-500 रुपए प्रति शेयर का था। फेस वैल्यु 2 रुपए प्रति शेयर है।