इस हफ्ते लगातार गिरावट का मुंह देख रहे भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को लिवाली का माहौल दिखा।
दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से देसी बाजार को बल मिला और बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 464.20 अंक चढ़कर 8,915.21 के स्तर पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140.30 अंकों के तेजी के साथ 2,693.45 के स्तर पर बंद हुआ। बढ़त के बावजूद बीएसई के मझोले और छोटे शेयरों में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में अचल संपत्ति सूचकांक को छोड़कर सभी सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई।
सबसे ज्यादा करीब 6 फीसदी का उछाल ऊर्जा क्षेत्र में दर्ज की गई। तेल-गैस, पूंजीगत वस्तु, तकनीकी, सार्वजनिक क्षेत्र सूचकांक में करीब 5 फीसदी, आईटी और बैंकिंग में 4 फीसदी, जबकि धातु, वाहन, फार्मा और एफएमसीजी सूचकांकों में भी अच्छी मजबूती दर्ज की गई।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में सबसे ज्यादा करीब 14 फीसदी की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स
464.20
अंक उछला
8,915.21
पर बंद