बुधवार को मिले कमजोर नतीजों के कारण बाजार आज निगेटिव गेप के साथ प्रारंभ हुआ और जैसे-जैसे सत्र आगे बढ़ा इसमें गिरावट आई।
सभी काउंटरों में हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स 14,325(338 अंक नीचे) और निफ्टी 4,290 अंक (110 अंक नीचे) पर बंद हुआ। निफ्टी के लिए 4280 आखिरी उम्मीद है अगर यह इस स्तर के नीचे बंद होता है तो शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म दोनों रिवर्स हो सकते हैं।
लेकिन उम्मीद तो यह है कि बाजार कमजोर संकेतों के साथ प्रारंभ होगा क्योंकि एसजीएक्स सीएनएक्स ने सिंगापुर एक्सचेंज के ओटीसी काउंटर पर 4264 अंकों पर कारोबार किया जबकि यह एनएसई में 4300 अंकों पर बंद हुआ है।
तकनीकी विशेषज्ञ मानते हैं कि अपट्रेंड शुरु होने से पहले जरूरी है कि कमजोर हैंड्स से बुलिश हैंड्स पार पाएं। इस अपट्रेंड के लिए निफ्टी को 4280 के स्तर पर सपोर्ट होना जरूरी है। इसके बाद ही 4400 के स्तर के ऊपर बाउंस बैक देखा जा सकता है।
निफ्टी सितंबर फ्यूचर्स ने कारोबारी दिवस में 47.8 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा। इसका कारण संभवत: शॉर्ट पोजिशन के कारण हुआ जो पूरे कारोबारी दिवस में ओपन पोजिशन के सेटलमेंट के दौरान देखी गई। अगर इन सेटलमेंटों में लांग पोजिशन होती है तो निफ्टी में आगे करेक्शन देखे जा सकते हैं।
4500 के कॉल में बड़े पैमाने पर राइटिंग देखी गई यह बाजार के साफतौर पर एक रेजिस्टेंस के रूप में उभरी। 4500 के कॉल ऑप्शन में 59 लाख शेयरों ओपन इंट्रेस्ट था। यह कॉल ऑप्शन के कुल ओपन इंट्रेस्ट का 21.4 फीसदी था। 4600 के कॉल में पिछले कुछ हफ्तों में बड़ी खरीद देखी गई इसकी वजह 4500 कॉल ऑप्शन में की गई शॉर्ट हैजिंग थी।
4200 और 4300 के पुट्स में ओपन इंट्रेस्ट 10 लाख शेयर कम हुआ। यह बताता है कि पुट राइटरों को निफ्टी के कमजोर पड़ने की आशंका है। 4100 के भाव पर पुट राइटिंग देखी गई है। यह निफ्टी में सपोर्ट बेस की ओर इशारा करता है।