facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Mutual funds: 58% नए निवेशक सिर्फ इन 5 म्यूचुअल फंड हाउस के साथ! जानें कौन है नंबर 1

FY25 में कुल 5.49 करोड़ नए फोलियो जुड़े, जिनमें से 58% सिर्फ इन 5 कंपनियों ने जोड़े

Last Updated- May 08, 2025 | 7:28 PM IST
Mutual Fund

वित्त वर्ष 2025 (FY25) में म्यूचुअल फंड कंपनियों की तरफ से निवेशकों के नए खातों (folios) की संख्या में ज़बरदस्त बढ़त देखने को मिली। खासकर निप्पॉन इंडिया, HDFC म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल, ICICI प्रूडेंशियल और SBI म्यूचुअल फंड जैसी 5 कंपनियों ने बाकी सभी से ज्यादा नए फोलियो जोड़े। कुल 5.49 करोड़ नए फोलियो जुड़े, जिनमें से 3.16 करोड़ (58%) सिर्फ इन 5 कंपनियों के थे। ये आंकड़े AMFI (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया) से सामने आए हैं।

बढ़त के पीछे वजह क्या रही?

इन कंपनियों ने इक्विटी फंड्स के अच्छे प्रदर्शन, मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और नए फंड लॉन्च (NFO) की बदौलत इतने ज्यादा फोलियो जोड़े। HDFC, निप्पॉन, ICICI और SBI पहले से ही मजबूत ब्रांड और डिस्ट्रीब्यूशन की वजह से आगे रहते हैं, लेकिन इस बार मोतीलाल ओसवाल भी टॉप 5 में शामिल हो गया। इसकी वजह रही इसके इक्विटी फंड्स का शानदार प्रदर्शन और कई नए फंड ऑफर (NFO)। FY25 में मोतीलाल ओसवाल के फोलियो की संख्या तीन गुना बढ़कर 94 लाख तक पहुंच गई।

टॉप 10 में कौन-कौन?

इन 5 के अलावा टाटा म्यूचुअल फंड, क्वांट, कोटक महिंद्रा, आदित्य बिड़ला सन लाइफ और पराग पारेख (PPFAS) म्यूचुअल फंड भी टॉप 10 में शामिल रहे। वित्त वर्ष के अंत में निप्पॉन, ICICI प्रूडेंशियल, HDFC, SBI और एक्सिस म्यूचुअल फंड के पास सबसे ज्यादा एक्टिव निवेश खाते थे।

किन कंपनियों में गिरावट आई?

सिर्फ दो म्यूचुअल फंड कंपनियों — PGIM इंडिया और सुंदरम म्यूचुअल फंड — के खातों में थोड़ी गिरावट आई। इन दोनों के फोलियो में FY25 के दौरान 10 लाख की कमी दर्ज की गई।

मार्च 2025 तक कुल फोलियो (मिलियन में) साल दर साल बढ़त (YoY ग्रोथ)
फंड हाउस मिलियन में  % में
Nippon India 32.5 8.2 34
HDFC 23.3 6.7 40
Motilal Oswal 9.4 6.4 216
ICICI Prudential 25.8 5.9 29
SBI 19.1 4.5 31
Tata 7.9 2.6 48
Quant 8.7 2.4 38
Kotak Mahindra 9.9 2.1 27
Aditya Birla Sun Life 10.6 2.0 23
PPFAS 4.9 1.5 45

First Published - May 8, 2025 | 7:28 PM IST

संबंधित पोस्ट