ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड (DAHL) के शेयर पर निवेशकों को खरीदारी (BUY) की सलाह दी है। कंपनी ने अपने रिसर्च नोट में कहा है कि Dr. Agarwals के शेयर में 15% तक बढ़त की गुंजाइश है और इसका टारगेट प्राइस ₹510 तय किया गया है।
आई-केयर सेक्टर में अग्रणी, तेजी से बढ़ती डिमांड
डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर देश की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती आई-केयर कंपनियों में से एक है। तीन पीढ़ियों से यह परिवार आंखों के इलाज के क्षेत्र में काम कर रहा है और आज इसके पास पूरे भारत में 221 सेंटर्स (दिसंबर 2024 तक) हैं।
भारत में आंखों की देखभाल सेक्टर की मांग हर साल लगातार बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस इंडस्ट्री में 12-14% की सालाना ग्रोथ रेट (CAGR) FY24 से FY28 के बीच देखी जा सकती है। Dr. Agarwals की खास बात यह है कि यह अस्पताल सिर्फ आंखों के इलाज पर केंद्रित है, जिससे इसकी लागत कम रहती है और रिटर्न जल्दी मिलते हैं।
कंपनी सर्जरी, परामर्श, ऑप्टिकल (चश्मा) और फार्मा प्रोडक्ट्स के जरिए अपनी सेवाएं देती है। सर्जरी से कंपनी को सबसे ज्यादा, यानी 65% रेवेन्यू मिलता है। वहीं, ऑप्टिकल और फार्मा जैसे क्षेत्रों में भी कंपनी तेजी से विस्तार कर रही है।
मजबूत ग्रोथ और निवेश की सिफारिश
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक Dr. Agarwals ने FY22-24 के दौरान 38% रेवेन्यू और 41% EBITDA की सालाना ग्रोथ दर्ज की है। आने वाले तीन सालों में भी कंपनी 21% रेवेन्यू और 23% EBITDA CAGR के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। FY27 तक कंपनी का रेवेन्यू ₹24.9 बिलियन और EBITDA ₹6.9 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है।
मोतीलाल ओसवाल ने अपने वैल्यूएशन मॉडल के आधार पर कंपनी का टारगेट प्राइस ₹510 रखा है और निवेशकों को इस शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के लिए है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है।