facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

PSU Bank समेत इन तीन दमदार स्टॉक्स पर BUY की सलाह, दिए गए ₹1,950 तक के टारगेट

Stocks to Buy: स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ जबकि मिडकैप इंडेक्स लगभग सपाट रहा। इससे पता चलता है कि निवेशकों की रुचि अभी भी छोटे और मझोले शेयरों में बनी हुई है।

Last Updated- May 29, 2025 | 8:33 AM IST
Stocks to Buy

बुधवार को शेयर बाजार में ज्यादा हलचल नहीं दिखी। निफ्टी दिनभर एक सीमित दायरे में ही घूमता रहा और आखिर में 24,752.45 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में थोड़ी स्थिरता आई, लेकिन कोई बड़ा उछाल देखने को नहीं मिला। जहां बड़ी कंपनियों के शेयर (फ्रंटलाइन इंडेक्स) में कमजोरी दिखी, वहीं छोटे और मझोले शेयरों में खरीदारी जारी रही। स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ जबकि मिडकैप इंडेक्स लगभग सपाट रहा। इससे पता चलता है कि निवेशकों की रुचि अभी भी छोटे और मझोले शेयरों में बनी हुई है।

FII की अनिश्चितता से बाजार में बढ़ी हलचल

हालांकि ग्लोबल संकेत अच्छे हैं और घरेलू माहौल भी सकारात्मक है, लेकिन विदेशी निवेशकों (FII) की अनिश्चितता बाजार को दबाव में ला रही है। इसकी वजह से बाजार में हाल ही में उतार-चढ़ाव बढ़ा है। तकनीकी नज़रिए से देखा जाए तो निफ्टी अभी 24,400 से 25,200 के बीच के दायरे में है। जब तक ये इस दायरे से बाहर नहीं निकलता, कोई साफ दिशा नहीं मिलेगी। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस दौरान जिन सेक्टर्स और स्टॉक्स में खरीदारी दिख रही है, उन पर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें…Stock Market Today: एशियाई बाजारों में तेजी, गिफ्ट निफ्टी से मजबूत संकेत; आज बाजार में आएगी तेजी?

आज के 3 एक्सपर्ट पिक्स – अजीत मिश्रा की राय

1. केनरा बैंक

LTP: ₹110.94 | खरीदें | टारगेट: ₹118 | स्टॉपलॉस: ₹106

सरकारी बैंकों में फिर से खरीदारी दिखने लगी है और उनमें केनरा बैंक सबसे आगे है। स्टॉक ने हाल ही में ‘इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर’ पैटर्न से ब्रेकआउट किया है, जो ट्रेंड में बदलाव का संकेत है। लगातार ऊपर चढ़ते भाव और मजबूत चार्ट पैटर्न को देखते हुए इसमें और तेजी की संभावना है। इस दायरे में इसे खरीदा जा सकता है।

2. हडको (HUDCO)

LTP: ₹237.24 | खरीदें | टारगेट: ₹256 | स्टॉपलॉस: ₹228

HUDCO के शेयर ने कई महीनों की गिरती ट्रेंडलाइन को पार कर लिया है, जिससे संकेत मिल रहा है कि करेक्शन अब खत्म हो गया है। स्टॉक ने एक मजबूत सपोर्ट लेवल पर नया बायिंग पॉइंट बनाया है और ‘इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर’ पैटर्न भी बना है। ये सब मिलकर इस स्टॉक में मजबूती की ओर इशारा कर रहे हैं।

3. SBI लाइफ

LTP: ₹1,807.40 | खरीदें | टारगेट: ₹1,950 | स्टॉपलॉस: ₹1,740

SBI Life के शेयर ने हाल ही में कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट किया और अच्छा उछाल दिखाया। उसके बाद भाव एक छोटे रेंज में ट्रेड कर रहे थे, जिससे ‘पेनेंट’ पैटर्न बना। अब इसने फिर से ब्रेकआउट दिया है, जिससे संकेत मिल रहा है कि अपट्रेंड जारी रहेगा। मौजूदा भाव पर इसमें खरीदारी की जा सकती है।

(डिस्क्लेमर: इसमें लेख में बताए गए स्टॉक पिक Religare Broking Limited में SVP-Research अजीत मिश्रा की अपनी राय है)

First Published - May 29, 2025 | 8:19 AM IST

संबंधित पोस्ट