पेट्रोलियम कारोबार से जुड़ी ट्रैफिगुरा नायरा एनर्जी में अपनी 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी इटली की कंपनी जेनेरा समूह को बेचेगी। ट्रैफिगुरा ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
हालांकि, कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है। इटली की कंपनी विशेष उद्देश्यीय इकाई हारा कैपिटल सार्ल के जरिये हिस्सेदारी खरीदेगी। नायरा एनर्जी के पास भारत में देश की तीसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी है।
उसके पास 6,500 से अधिक पेट्रोल पंपों का नेटवर्क है। कंपनी में रूस की रोसनेफ्ट की बहुलांश हिस्सेदारी है।