Popular Vehicles and Services IPO: वाहन डीलरशिप सेक्टर की कंपनी अगले हफ्ते अपना आईपीओ ले कर आ रही है। 12 मार्च से ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा। इच्छुक निवेशक इस आईपीओ में 14 मार्च तक पैसे लगा सकते हैं।
वहीं एंकर निवेशकों के लिए 11 मार्च को बोली लगाने की तारीख तय की गई है। आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 1.19 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है।
तय हुआ प्राइस बैंड
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति इक्विटी शेयर ₹280 से ₹295 के बीच तय किया गया है। पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज आईपीओ का लॉट साइज 50 इक्विटी शेयर और उसके बाद 50 इक्विटी शेयरों के गुणकों में है।
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए सार्वजनिक निर्गम में 50% से अधिक शेयर आरक्षित नहीं किए हैं, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% से कम नहीं और 35% से कम नहीं हैं। ऑफर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। कर्मचारी हिस्से को कुल मिलाकर ₹1 करोड़ तक के इक्विटी शेयर आरक्षित किए गए हैं। कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर ₹28 की छूट की पेशकश की जा रही है।
कंपनी के प्रमोटर
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, कंपनी के प्रमोटर जॉन के. पॉल, फ्रांसिस के. पॉल और नवीन फिलिप हैं। वर्तमान में, प्रमोटरों के पास कुल मिलाकर 43,558,086 इक्विटी शेयर हैं, जो कंपनी के प्री-ऑफर जारी, सब्सक्राइब और पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी का 69.45% है।