एकीकृत सुविधा प्रबंधन कंपनी अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड (Updater Services Limited) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्राइस बैंड 280-300 रुपये प्रतिशेयर तय किया है। कंपनी के लिए आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा।
एंकर निवेशक 22 सितंबर को बोली लगा सकते हैं। आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी। इसमें एक प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 80 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : Meson Valves IPO Listing: वॉल्व कंपनी की धांसू एंट्री, निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा
निर्गम से मिली आय का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों, विस्तार और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी के आईपीओ से प्राइस बैंड के निचले और ऊपरी हिस्से से क्रमश: 624 करोड़ रुपये और 640 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।