कंपनी जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 164 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले एक प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुए।
बीएसई पर शेयर 1.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 162 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। हालांकि बाद में चार प्रतिशत की बढ़त के साथ 170.70 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर शेयर 164 रुपये के निर्गम मूल्य के बराबर सूचीबद्ध हुआ। बाद में कारोबार के दौरान यह 4.26 प्रतिशत के उछाल के साथ 171 रुपये पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें : Samhi Hotels IPO : साम्ही होटल्स के शेयर 7% के उछाल के साथ हुए लिस्ट
कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के अंतिम दिन गत सोमवार को 12.57 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के तहत 392 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए थे। इसके अलावा इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत 1,04,49,816 इक्विटी शेयर रखे गए हैं। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 156-164 रुपये प्रति शेयर था।