ATM Rules 2025: 1 जुलाई 2025 से आपकी जेब और डिजिटल ट्रांजैक्शन्स पर सीधा असर डालने वाले कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं। अब चाहे आप बैंक से पैसा निकालें, ट्रेन की यात्रा करें या क्रेडिट कार्ड और UPI से पेमेंट करें—हर जगह नए नियमों का असर नजर आएगा। साथ ही, एविएशन फ्यूल महंगा हो गया है जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर थोड़ा सस्ता हुआ है। आइए जानते हैं इन नए नियमों का पूरा असर आपकी जेब और दिनचर्या पर क्या पड़ेगा। .
अब ATM से कैश निकालना जेब पर ज़्यादा भारी पड़ेगा। 1 जुलाई से कई बैंकों ने फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट के बाद लगने वाले चार्ज बढ़ा दिए हैं। एक्सिस बैंक ने फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर चार्ज 21 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया है। मतलब अब अपने ही पैसे निकालने पर ज़्यादा फीस देनी होगी।
इसी तरह ICICI बैंक ने भी कुछ सर्विसेस पर चार्ज बढ़ा दिए हैं। अब डिमांड ड्राफ्ट बनवाने और मेट्रो या नॉन-मेट्रो शहरों में किसी दूसरे बैंक के ATM से ट्रांजैक्शन करने पर पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे।
रेलवे ने भी 1 जुलाई से किराया बढ़ा दिया है। अब स्लीपर क्लास में सफर करने पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी कोच में 2 पैसे प्रति किलोमीटर ज़्यादा किराया देना होगा।
सिर्फ किराया ही नहीं, तत्काल टिकट बुक करने के नियम भी बदल गए हैं। अब IRCTC से तत्काल टिकट बुक करते समय आधार वेरिफिकेशन ज़रूरी हो गया है। इसके अलावा रिजर्वेशन चार्ज की टाइमिंग 4 घंटे से बढ़ाकर 8 घंटे कर दी गई है। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को थोड़ा फायदा हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर
एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) यानी जेट फ्यूल की कीमतों में मंगलवार को भारी बढ़ोतरी की गई है। इसमें करीब 7.5% का इजाफा हुआ है। वहीं, रेस्टोरेंट्स और दुकानों जैसे कमर्शियल यूज के लिए इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत में ₹58.50 की कटौती की गई है।
सरकारी ऑयल कंपनियों के मुताबिक, दिल्ली में एटीएफ की नई कीमत अब ₹89,344.05 प्रति किलोलीटर हो गई है। यह ₹6,271.5 की बढ़ोतरी है। पिछले तीन महीनों में एटीएफ की कीमतों में लगातार कटौती की गई थी, लेकिन इस बार एक ही बार में उस कटौती का लगभग आधा हिस्सा वापस बढ़ा दिया गया है।
इन बदलावों की वजह इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल और गैस की कीमतों में उतार-चढ़ाव को माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने के बाद रिफंड में कितने दिन लगते हैं? ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक
एचडीएफसी बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए नया नियम लागू किया है, जो 1 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गया। बैंक ने कुछ खास तरह के ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया है। अगर किसी ग्राहक का मासिक खर्च 10,000 रुपये से ज्यादा है या वह 50,000 रुपये से अधिक का यूटिलिटी बिल (जैसे बिजली, पानी या मोबाइल) अपने क्रेडिट कार्ड से चुकाता है, तो उस पर 1% का चार्ज लगेगा। यही चार्ज ऑनलाइन गेमिंग (10,000 रुपये से ज्यादा), रेंट पेमेंट, 15,000 रुपये से ऊपर के फ्यूल पेमेंट और थर्ड पार्टी ऐप या प्लेटफॉर्म से की गई किसी भी पेमेंट पर भी लागू होगा। इस अतिरिक्त शुल्क की अधिकतम सीमा 4,999 रुपये तय की गई है। यानी किसी भी हालत में ग्राहक से इससे ज्यादा चार्ज नहीं वसूला जाएगा। HDFC का यह कदम उन यूज़र्स को सीधा प्रभावित करेगा, जो अपने कार्ड से बड़े ट्रांजैक्शन करते हैं, खासकर यूटिलिटी बिल, गेमिंग या किराये जैसे पेमेंट्स के लिए।
राजधानी दिल्ली में वाहन रखने वालों के लिए है। दरअसल, 1 जुलाई से यहां पर पुराने वाहनों को Petrol Pumps पर पेट्रोल-डीजल न दिए जाने का ऐलान हुआ था। कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) के मुताबिक, जुलाई की पहली तारीख से एंड-ऑफ-लाइफ (EOL) पुराने व्हीकल को पंप पर फ्यूल लेने की परमिशन नहीं मिलेगी। ईओएल के तहत ऐसे डीजल वाहन शामिल हैं, जो 10 साल पुराने हों और ऐसे पेट्रोल वाहन जो 15 साल पुराने हों।