Bhagya Laxmi Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश की बेटियों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिससे उन्हें सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा दी जा सके। चाहे वह बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना हो या फिर सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) हो, इन सभी योजनाओं से सरकार देश की बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने पर जोर दे रही है।
इसी तरह की एक योजना सीएम योगी के राज्य में भी चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य भ्रूण हत्या को रोकना और लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना है।
आइए, जानते योगी सरकार की इस योजना के बारे में-
उत्तर प्रदेश में बेटियों के लिए भाग्य लक्ष्मी योजना (Bhagya Laxmi Yojana) चल रही है। इस स्कीम के तहत बेटी के जन्म होने पर सरकार की तरफ से 50,000 रुपये का बॉन्ड मिलता है।
कौन लोग उठा सकते हैं इस योजना का लाभ?
Bhagya Laxmi Yojana का लाभ BPL या गरीबी रेखा से नीचे के परिवार उठा सकते हैं। सरकार का मकसद गरीबी रेखा से नीचे के परिवार और समाज में बेटियों की स्थिति को सुधारना है। इसके अलावा, बेटी के माता-पिता को आर्थिक मदद देना भी है।
यह भी पढ़ें: Health Coverage: महिलाएं हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जागरूक, कवरेज में 40 फीसदी की बढ़ोतरी
क्या है फायदे?
भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत जिस परिवार में बेटी का जन्म होगा उसे 50,000 रुपये का बॉन्ड दिया जाएगा। बता दें कि इस बॉन्ड की वैल्यू लड़की की 21 साल की उम्र होने पर 2 लाख रुपये हो जाएगी। बच्ची के जन्म के समय मां को 5,100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
यूपी सरकार राज्य में भ्रूण हत्या पर रोक, बच्ची की पढ़ाई के लिए ये रकम देती है। ये रकम सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
ध्यान देने वाली बात है कि इस योजना का लाभ केवल एक ही परिवार की दो बेटियों के लिए ही है। दो से ज्यादा बेटियों के होने पर परिवार इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
ये डॉक्यूमेंट्स हैं अनिवार्य
भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे दी गई डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है-
सबसे पहले लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। साथ ही बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट, माता-पिता और बेटी का आधार कार्ड, राशन कार्ड, इनकम सार्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र,घर का पता, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे डॉक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की बढ़ी डेडलाइन; मौका हाथ से न निकल जाएं, जल्द उठाएं लाभ
ऐसे करें अप्लाई-
भाग्य लक्ष्मी योजना का फायदा उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mahilakalyan.up.nic.in/ पर से फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट निकालना होगा। इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सारी डिटेल्स भरनी होंगी। अपने फॉर्म को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाकर जमा कर दें। जांच पड़ताल के बाद योजना का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।