facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

पोर्टफोलियो में विविधता के लिए चुनें ईडब्ल्यूआई फंड

एक समान भार वाली रणनीति प्रत्येक स्टॉक के लिए प्रदर्शन का समान अवसर उपलब्ध कराती है

Last Updated- September 02, 2024 | 7:05 AM IST
Bajaj Housing

डीएसपी म्युचुअल फंड ने हाल ही में निफ्टी टॉप 10 इक्वल-वेट इंडेक्स फंड (ईडब्ल्यूआई) ऐंड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) लॉन्च किया है, जो फ्री फ्लोट बाजार पूंजीकरण के हिसाब से निफ्टी की शीर्ष 10 कंपनियों में बराबर-बराबर निवेश करता है।

सुंदरम, डीएसपी, आदित्य बिड़ला, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और यूटीआई जैसे फंड हाउसों की तरफ से निफ्टी-50 और निफ्टी-100 पर आधारित कई इक्वल वेट इंडेक्स या समान भार सूचकांक फंड और ईटीएफ संचालित हो रहे हैं।

बाजार पूंजीकरण भारित सूचकांक में फ्री फ्लोट मार्केट कैप सूचकांक में किसी शेयर के भार को निर्धारित करता है। उच्च फ्री-फ्लोट मार्केट कैप वाले स्टॉक का भार कहीं अधिक होता है। डीएसपी म्युचुअल फंड के पैसिव इन्वेस्टमेंट ऐंड प्रोडक्ट प्रमुख अनिल घेलानी कहते हैं, ‘एक समान भार वाली रणनीति प्रत्येक शेयर के लिए प्रदर्शन का समान अवसर उपलब्ध कराती है।’ उदाहरण के लिए निफ्टी-50 समान भार सूचकांक में 50 में से प्रत्येक स्टॉक को 2 प्रतिशत भार मिलता है।

तेजी के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन

समान भार सूचकांक में कोई एक शेयर या कुछ शीर्ष शेयर पूरे सूचकांक के प्रदर्शन को निर्धारित नहीं करते। ये सूचकांक आम तौर पर बाजार के लगातार बढ़त के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

सेबी में पंजीकृत निवेश सलाहकार, दीपेश राघव कहते हैं, ‘कई बार जब छोटे शेयर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो समान भार सूचकांक अपने मार्केट कैप-भारित समकक्ष सूचकांकों के मुकाबले कहीं अच्छा प्रदर्शन करता है।’ उनका पोर्टफोलियो भी विभिन्न क्षेत्रों में विविधा से भरा होता है।

उदाहरण के लिए निफ्टी-50 सूचकांक में वित्तीय सेवाओं का भार 32 फीसदी है, जबकि निफ्टी-50 समान भार सूचकांक में यह 21 फीसदी है। यह दूसरे क्षेत्रों को इस बात की गुंजाइश देता है कि वे अधिक भार हासिल करें।

मनीएडुस्कूल के संस्थापक अर्णव पंड्या कहते हैं, ‘समान भार सूचकांक बाजार पूंजी-भारित सूचकांकों के मुकाबले कम जोखिम वाले हो सकते हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि इनका प्रदर्शन कुछ तयशुदा कंपनियों पर निर्भर नहीं होता है।’

लंबे समय तक सुस्ती संभव

पंड्या कहते हैं कि जब बाजार में सीमित तेजी होती है और कुछ बड़े स्टॉक ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो समान भार वाले सूचकांक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता। इन सूचकांकों में, जो शेयर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों के लिए बेच दिया जाता है।

राघव कहते हैं, ‘ये फंड उन निवेशकों को पसंद नहीं आते जो अपने निवेश की गति बनाए रखना चाहते हैं। ये ऐसे निवेशकों के लिए सही हैं जो मूल्य आधारित रवैया अपनाते हैं।’

राघव कहते हैं, ‘इस सदी के पहले दशक के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने के बाद निफ्टी 50 समान भार सूचकांक ने दूसरे दशक के दौरान निफ्टी 50 सूचकांक के मुकाबले खराब प्रदर्शन किया।’

क्या निवेश करना चाहिए?

जो निवेशक अपने पोर्टफोलियो में व्यापक विविधता देखना चाहते हैं, वे समान-भार सूचकांक का चयन करने के बारे में सोच सकते हैं। पांड्या कहते हैं, ‘ये ऐसे निवेशकों के लिए भी ठीक हो सकते हैं, जो भार पर ज्यादा ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहते और कम जोखिम उठाना चाहते हैं।’

ऐसे में निवेशकों को उस स्थिति में इन फंडों को लंबे समय तक रोके रखने के लिए सब्र करना चाहिए, जब वे बाजार पूंजीकरण आधारित समकक्ष सूचकांकों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन नहीं करते। निवेशक को अपने इक्विटी पोर्टफोलियो का 10 फीसदी तक समान भार वाले सूचकांक फंड और ईटीएफ में आवंटित करना चाहिए।

प्लान अहेड वेल्थ एडवाइजर्स के मुख्य वित्तीय योजनाकार विशाल धवन कहते हैं, ‘आपको ऐसे फंडों में कम से कम 7-10 साल के नजरिए से निवेश करना चाहिए। चूंकि बाजार सस्ते नहीं हैं, इसलिए व्यवस्थित निवेश योजना यानी एसआईपी या व्यवस्थित हस्तांतरण योजना यानी एसटीपी के माध्यम से इनमें निवेश किया जा सकता है।’

इक्वल वेट इंडेक्स फंड का प्रदर्शन काफी हद तक अंतर्निहित सूचकांक पर भी निर्भर करता है। जैसे कि वह निफ्टी टॉप 10 जैसा केंद्रित सूचकांक है या निफ्टी 50 या निफ्टी टॉप 100 जैसा अधिक विविधता वाला सूचकांक।

घेलानी कहते हैं,’जब बाजार में ध्रुवीकरण की स्थिति हो तो उस दौरान निफ्टी टॉप 10 समान-भार सूचकांक अच्छा प्रदर्शन करेगा।’ लेकिन धवन चेतावनी देते हैं कि निवेशकों को हमेशा सचेत रहना चाहिए, क्योंकि ऐसा सूचकांक बहुत अच्छा प्रदर्शन भी कर सकता है और कई बार प्रदर्शन काफी खराब भी रह सकता है।’

वह कहते हैं, ‘इसके जरिए लार्जकैप वाले ब्ल्यूचिप कंपनियों में निवेश होता है इसलिए, इसलिए उतार-चढ़ाव की संभावना रहती है।’

First Published - September 2, 2024 | 7:02 AM IST

संबंधित पोस्ट