facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Travel Tips: विदेश यात्रा में खर्च के लिए क्या चुनें, Forex या Credit Cards? जानिए कौन है बेहतर विकल्प

एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप खर्च पर नियंत्रण और फिक्स्ड एक्सचेंज रेट चाहते हैं तो फॉरेक्स कार्ड बेहतर विकल्प है।

Last Updated- March 28, 2025 | 9:23 AM IST
Forex or Credit Card
Representative image

गर्मियों की छुट्टियों में विदेश घूमने जाने वाले भारतीयों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कुछ लोग स्विस आल्प्स की वादियों में सुकून तलाश रहे हैं, तो कुछ न्यूयॉर्क सिटी की रौनक में खो जाना चाहते हैं। लेकिन पैकिंग से पहले एक सवाल जरूरी है—विदेश में खर्च के लिए किस पेमेंट मोड को चुना जाए?

भारत से बाहर यात्रा करने वालों के सामने आम तौर पर दो विकल्प होते हैं—फॉरेक्स कार्ड (Forex Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card)। दोनों के अपने फायदे और सीमाएं हैं। आइए सबसे पहले समझते हैं फॉरेक्स कार्ड को।

क्या है फॉरेक्स कार्ड?

फॉरेक्स कार्ड एक प्रीपेड कार्ड होता है, जिसे खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें विदेशी मुद्रा पहले से लोड की जा सकती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आप इसे लोड करते हैं, उस वक्त की करेंसी का एक्सचेंज रेट लॉक हो जाता है। यानी विदेश जाकर खर्च करने पर आपको करेंसी रेट में उतार-चढ़ाव की चिंता नहीं रहती।

यह कार्ड विदेश में एटीएम से कैश निकालने, शॉपिंग करने और होटल जैसी सेवाओं के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसके जरिए ट्रैवलर्स को अपने बजट पर नियंत्रण बनाए रखने में मदद मिलती है।

क्रेडिट कार्ड में क्या है खास?

क्रेडिट कार्ड से आप बिना पहले से लोड किए भुगतान कर सकते हैं और कई मुद्राओं में ट्रांजैक्शन संभव होता है। इसके साथ ही आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स, ट्रैवल इंश्योरेंस और एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस जैसे लाभ भी मिलते हैं। हालांकि, इसमें फॉरेन ट्रांजैक्शन फीस और करेंसी कन्वर्ज़न शुल्क जैसे कुछ अतिरिक्त चार्ज लग सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्रेडिट स्कोर धोखाधड़ी से बचें: जानिए कैसे पहचानें और सुरक्षित रहें

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

Bankbazaar.com के सीईओ अधिल शेट्टी कहते हैं, “अगर आप खर्च पर नियंत्रण और फिक्स्ड एक्सचेंज रेट चाहते हैं तो फॉरेक्स कार्ड बेहतर विकल्प है। लेकिन अगर आपको लचीलापन और अतिरिक्त लाभ चाहिए, तो क्रेडिट कार्ड सही रहेगा। बेहतर होगा कि दोनों कार्ड साथ रखें—फॉरेक्स कार्ड का इस्तेमाल रोजमर्रा के खर्चों के लिए करें और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपात स्थिति या बड़े खर्चों के लिए। इससे यात्रा के दौरान आर्थिक रूप से सुविधा बनी रहेगी।”

फॉरेक्स कार्ड से लेनदेन पर लगने वाले चार्ज, जानें कितनी है फीस

अगर आप विदेश यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं और फॉरेक्स कार्ड इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं, तो उससे जुड़े चार्जेस को लेकर सतर्क रहना जरूरी है। अलग-अलग बैंकों और कार्ड वेरिएंट के मुताबिक ये शुल्क बदल सकते हैं। यहां फॉरेक्स कार्ड से जुड़े प्रमुख चार्जेस की जानकारी दी जा रही है:

  • इशूएंस फीस (Issuance Fee): कार्ड जारी कराने पर ₹500 से ₹1,000 तक का शुल्क लिया जा सकता है, जिस पर GST अलग से लगेगा।
  • रिलोड फीस (Reload Fee): हर बार कार्ड में पैसे लोड करने पर ₹75 से ₹100 तक का शुल्क लगता है।
  • क्रॉस-करेंसी कन्वर्ज़न फीस (Cross-Currency Conversion Fee): किसी अन्य मुद्रा में भुगतान करने पर ट्रांजैक्शन अमाउंट का 3.5% शुल्क लिया जाता है।
  • एटीएम कैश विदड्रॉल फीस: विदेश में एटीएम से नकद निकालने पर प्रति ट्रांजैक्शन USD 2 से USD 4 तक का चार्ज लगता है।
  • बैलेंस इन्क्वायरी फीस: बैलेंस चेक करने पर USD 0.50 से USD 1 तक का शुल्क लग सकता है।
  • लॉस्ट कार्ड रिप्लेसमेंट फीस: कार्ड गुम हो जाने पर नया कार्ड जारी कराने पर USD 3 से USD 20 तक की फीस लग सकती है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा हो सकती है।
  • इनऐक्टिविटी फीस: अगर कार्ड 6 से 12 महीने तक इस्तेमाल नहीं किया गया, तो हर महीने USD 5 से USD 10 तक की इनऐक्टिविटी फीस लग सकती है।
  • कार्ड क्लोजर और रिफंड फीस: कार्ड बंद कराने और बचे पैसे रिफंड लेने पर ₹100 से ₹300 तक का शुल्क लिया जा सकता है, जिस पर GST भी लगेगा।

ध्यान दें: ये शुल्क अनुमानित हैं और इनमें GST भी लागू हो सकता है। बैंक और कार्ड के प्रकार के अनुसार इनमें अंतर संभव है। अंतरराष्ट्रीय लेनदेन से पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर शुल्क की पुष्टि जरूर कर लें।

सोर्स: Bankbazaar.com

विदेशी लेन-देन पर क्रेडिट कार्ड चार्ज: ट्रांजैक्शन से पहले जान लें ये फीस डिटेल्स

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल विदेश यात्रा या अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शॉपिंग के लिए करने जा रहे हैं, तो इनसे जुड़ी फीस और चार्जेस जानना बेहद जरूरी है। अलग-अलग बैंकों और कार्ड वेरिएंट के अनुसार इन चार्जेस में कुछ फर्क हो सकता है, लेकिन मोटे तौर पर विदेशी ट्रांजैक्शन पर आपको नीचे दिए गए शुल्क चुकाने पड़ सकते हैं:

1. विदेशी लेन-देन शुल्क (Foreign Transaction Fee): लेन-देन की कुल राशि का 1% से 3.5% तक शुल्क लगता है।

2. डायनामिक करंसी कन्वर्जन शुल्क (DCC Fee): अगर विदेशी लेन-देन भारतीय रुपए (INR) में बिल किया गया है, तो 1% शुल्क और उस पर टैक्स लिया जाता है।

3. नकद निकासी शुल्क (Cash Advance Fee): एटीएम से नकद निकालने पर निकाली गई राशि का 2.5% से 3.5% शुल्क लगाया जाता है।

4. नकद निकासी पर ब्याज (Interest on Cash Withdrawal): हर महीने 2.5% से 3.5% तक का ब्याज लिया जाता है, जो सालाना 42% तक जा सकता है।

5. ओवर-लिमिट शुल्क (Over-limit Fee): क्रेडिट लिमिट से अधिक खर्च करने पर ओवर-लिमिट राशि का 2% से 3% शुल्क लिया जाता है।

6. देर से भुगतान शुल्क (Late Payment Fee): बकाया राशि के आधार पर ₹100 से ₹1,200 तक का शुल्क लगाया जा सकता है।

7. बैलेंस ट्रांसफर शुल्क (Balance Transfer Fee): किसी अन्य कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर करने पर 1% से 2% तक का शुल्क लगता है।

नोट: इन सभी शुल्कों पर जीएसटी लागू हो सकता है। सटीक फीस जानने के लिए संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट जरूर देखें। ये आंकड़े Bankbazaar.com से लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Tax saving tips: टैक्स बचाने का आखिरी मौका, 31 मार्च से पहले अपनाएं टैक्स बचत की ये ट्रिक्स

सिक्योरिटी फ्रॉड के मामले में कौन बेहतर: क्रेडिट कार्ड या फॉरेक्स कार्ड? जानिए एक्सपर्ट की राय

अगर आप विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करें या फॉरेक्स कार्ड, तो सिक्योरिटी फ्रॉड के पहलू को नजरअंदाज न करें। 1 Finance में क्वांटिटेटिव रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनीमेश हार्डिया कहते हैं, “इन दोनों विकल्पों के सिक्योरिटी एंगल को जरूर देखना चाहिए। फ्रॉड की स्थिति में क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करना ज्यादा आसान होता है। क्योंकि इसमें उधार का पैसा होता है, इसलिए आर्थिक नुकसान कम होता है। बस आपको बैंक को जानकारी देकर कार्ड ब्लॉक करवाना होता है।”

हालांकि, फॉरेक्स कार्ड के मामले में पैसा वापस पाने में थोड़ा वक्त लग सकता है। हार्डिया के मुताबिक, “अगर फॉरेक्स कार्ड में फ्रॉड होता है, तो ट्रांजैक्शन को फ्रॉड साबित करने और पैसा रिकवर करने में कुछ दिन लगते हैं। हालांकि, ऐप-बेस्ड फॉरेक्स कार्ड का दूसरा कार्ड जल्दी मिल जाता है। इसके उलट, क्रेडिट कार्ड का रिप्लेसमेंट मिलने में थोड़ा वक्त लग सकता है।”

First Published - March 28, 2025 | 7:12 AM IST

संबंधित पोस्ट