facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

क्या आप जानते हैं घर पर कितना रख सकते हैं कैश? ऑफलाइन ट्रांजैक्शन करने वाले जरूर जान लें ये नियम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के मुताबिक, यदि आप 50,000 रुपये या उससे ज्यादा रुपये की निकासी या जमा करते है तो आपको पैन कार्ड दिखाना पड़ेगा।

Last Updated- January 12, 2024 | 11:28 AM IST
Tata Communications profit growth
Representative Image

Cash Rules: देश में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। खासतौर पर, कोरोना काल के बाद लोगों ने बढ़-चढ़कर ऑनलाइन पेमेंट करना शुरू किया है। हालांकि, अभी भी कई लोग कैश के जरिए ट्रांजैक्शन करना पसंद करते हैं। इसी वजह से कई लोग अपने घर में काफी कैश रखते हैं।

कई लोग टैक्स देने से बचने के लिए भी कैश को घर पर रखते हैं। हालांकि, सरकार ने टैक्स चोरी और काले धन जैसी समस्याओं से निपटने के लिए कई तरह के नए नियम बनाए हैं। जो लोग घर में कैश रखते हैं उन्हें सरकार द्वारा जारी किए नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

आइए, जानते हैं घर में कितना कैश रखा जा सकता है…

क्या है घर पर कैश रखने की लिमिट?

इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार, घर पर कैश रखने को लेकर कोई खास नियम या लिमिट नहीं है। अगर आप आर्थिक रूप से मजबूत है और उस रकम का आपके पास सही सोर्स है तो आप जितनी मर्जी उतना कैश घर में रख सकते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि जांच एजेंसी अगर आपकी जांच करती है तो उस रकम का आपके पास वैध सोर्स होना जरूरी है। इसके साथ ही आपको आईटीआर डिक्लेरेशन भी दिखाना होगा। बता दें कि अगर आपने उस पैसे को वैध तरीके से कमाया है तो आपके खिलाफ एजेंसी कोई एक्शन नहीं लेगी। लेकिन गैर तरीके से कमाई गई रकम मिलने पर जांच एजेंसी आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में भी जांच करेगा कि आपके कितना टैक्स भरा है। बता दें कि कैलकुलेशन में अनडिस्‍क्‍लोज कैश मिलने पर आईटी विभाग आपके खिलाफ एक्शन लेगा और आपसे अनडिस्‍क्‍लोज अमाउंट का 137 फीसदी तक का टैक्‍स भी वसूला जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Budget 2024: इनकम टैक्स में छूट बढ़ा सकती है सरकार, जानें कितना मिलेगा फायदा

डॉक्युमेंट्स जरूर रखें

घर में कैश रखने वाले लोग वैध सोर्स के साथ ही उस रकम से जुड़े जरूरी कागजात भी रखें। साथ ही इनकम के मुताबिक आपका इनकम टैक्स भी भरा होना चाहिए। अगर आपके पास ज्यादा कैश मिलता है और आप एजेंसी को उससे जुड़े डॉक्यूमेंट्स दिखा देते हैं तो आपके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा।

इन बातों का भी रखें ध्यान

कैश के जरिए ट्रांजैक्शन करने वालों को इससे जुड़े सभी नियमों के बारे में भी पता होना चाहिए। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के मुताबिक, यदि आप 50,000 रुपये या उससे ज्यादा रुपये की निकासी या जमा करते है तो आपको पैन कार्ड दिखाना पड़ेगा। इसके अलावा, अगर आप खरीदारी 2 लाख से ज्यादा का पेमेंट कैश के जरिए नहीं कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होगा।

आयकर अधिनियम की धारा 194N के तहत एक वित्तीय वर्ष में यदि कोई 20 लाख रुपये से ज्यादा की रकम निकालता है उसे टीडीएस (TDS) भी देना होगा। हालांकि यह नियम सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिन लोगों ने लगातार 3 साल से इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: Annual insurance review: जीवन में जब-जब अहम पड़ाव आएं, टर्म बीमा की रकम बढ़ाएं

आईटीआर भरने वालों को TDS नहीं देना होगा और साथ ही ऐसे लोग बैंक, पोस्ट ऑफिस या को-ऑपरेटिव बैंक के खाते से एक वित्त वर्ष में 1 करोड़ रुपये तक कैश निकाल सकते हैं।

जो लोग क्रेडिट या डेबिट कार्ड से एक बार में 1 लाख रुपए से ऊपर का ट्रांजैक्शन करते हैं तो उन पर भी जांच हो सकती है।

First Published - January 12, 2024 | 11:28 AM IST

संबंधित पोस्ट