facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

EPF Withdrawal Rules: नौकरी में रहते और बेरोजगार होने पर कितनी राशि निकाली जा सकती है, जानिए पूरा नियम

EPF Withdrawal Rules: नौकरी, बेरोजगारी, शिक्षा, शादी, मकान या रिटायरमेंट पर कितनी राशि निकाली जा सकती है, जानें नियम।

Last Updated- June 28, 2025 | 1:38 PM IST
EPFO
Representative Image

EPF Withdrawal Rules: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को जीवन की अहम जरूरतों के समय भविष्य निधि (EPF) खाते से धन निकालने की सुविधा देता है। यह संगठन दुनियाभर के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा संस्थानों में शामिल है और शादी, उच्च शिक्षा, मकान खरीदने या बनाने, इलाज या बेरोजगारी जैसी स्थितियों में आंशिक या पूर्ण निकासी की अनुमति देता है।

EPF से निकासी के प्रमुख विकल्प:

ईपीएफ सदस्य तीन तरह से अपने खाते से धन निकाल सकते हैं:

  1. PF फाइनल सेटलमेंट
  2. आंशिक निकासी (Partial Withdrawal)
  3. पेंशन निकासी लाभ

नौकरी के दौरान निकासी:

यदि व्यक्ति नौकरी में है, तो वह अपने ईपीएफ खाते से पूरी राशि नहीं निकाल सकता। आंशिक निकासी की कुछ विशेष स्थितियों में अनुमति मिलती है।

बेरोजगारी की स्थिति में:

  • यदि कोई व्यक्ति 1 महीने से बेरोजगार है, तो वह अपनी जमा राशि का 75% तक निकाल सकता है।
  • यदि 2 महीने या अधिक समय तक बेरोजगार है, तो वह पूरी राशि निकाल सकता है।

शिक्षा के लिए निकासी:

ईपीएफ सदस्य अपनी जमा की गई कुल राशि का 50% तक निकाल सकते हैं, जो खुद की या बच्चों की कक्षा 10 के बाद की पढ़ाई के लिए उपयोग की जा सकती है।

मकान खरीदने या बनाने के लिए:

  • घर खरीदने या निर्माण के लिए EPF खाते की 90% तक राशि निकाली जा सकती है।
  • यदि मकान कम से कम 5 साल पुराना है, तो घर की मरम्मत के लिए भी PF एडवांस लिया जा सकता है। यह सुविधा पैरा 68B(7) के तहत मिलती है, जिसमें सदस्य को केवल एक घोषणा करनी होती है।

EPF निकासी से जुड़ी इन शर्तों को जानकर आप अपने फंड का सही इस्तेमाल कर सकते हैं और जीवन की ज़रूरतों में इसका सहारा ले सकते हैं।

घर खरीदने या निर्माण के लिए

अगर आप नया घर खरीदना या बनवाना चाहते हैं, तो EPF खाते से आप अपनी जमा राशि का 90 फीसदी तक निकाल सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपका मकान कम से कम पांच साल पुराना है, तो आप ‘पैरा 68B(7)’ के तहत मरम्मत के लिए भी एडवांस ले सकते हैं। इसके लिए बस एक घोषणा देना जरूरी है।

Also Read: अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे की जांच में शामिल हुआ संयुक्त राष्ट्र, UN की संस्था ICAO के एक्सपर्ट करेंगे तहकीकात

शादी के लिए निकासी

EPF खाता धारक अपनी कुल बचत का 50 फीसदी तक पैसा शादी के खर्च के लिए निकाल सकते हैं। यह सुविधा स्वयं, बच्चों या भाई-बहन की शादी के लिए ली जा सकती है।

नौकरी बदलने पर

अगर आप नौकरी बदलते हैं, तो PF का पैसा निकालने की जरूरत नहीं है। अगर आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव है और जरूरी फॉर्म्स जमा किए गए हैं, तो पुराना बैलेंस आसानी से नए नियोक्ता के अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है।

रिटायरमेंट पर क्लेम

EPF एक्ट के मुताबिक, जब कोई सदस्य 58 साल की उम्र में रिटायर होता है, तो उसे फाइनल सेटलमेंट का क्लेम करना होता है। अगर उसने 10 साल से ज्यादा नौकरी की है, तो वह EPS (पेंशन स्कीम) का लाभ भी उठा सकता है।

PF निकालने की प्रक्रिया

EPF की निकासी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है। इसके लिए कॉम्पोजिट क्लेम फॉर्म (आधार या नॉन-आधार) जमा करना होता है। यह प्रक्रिया EPFO की वेबसाइट पर जाकर भी शुरू की जा सकती है।

जानिए केवाईसी, टैक्स और नए इंस्टेंट विकल्प की जानकारी

ईपीएफ (EPF) से पैसा निकालने के लिए अब सभी सदस्यों को पूरी तरह केवाईसी (KYC) अपडेट रखना जरूरी है। इसमें आधार, पैन कार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर का यूएएन (UAN) से लिंक होना अनिवार्य है। सदस्य अपने दावे या तो ईपीएफओ पोर्टल पर कर सकते हैं या फिर उमंग (UMANG) ऐप के जरिए भी यह सुविधा ले सकते हैं।

इंस्टेंट निकासी के लिए नई सुविधा

 

हाल ही में ईपीएफओ ने इंस्टेंट विदड्रॉअल की सुविधा शुरू की है, जिसमें अगर आपका बैंक खाता यूपीआई (UPI) से जुड़ा है तो आप आपातकालीन स्थिति में अपने ईपीएफ को तुरंत फंड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पैसे की तंगी में त्वरित मदद मिल सकेगी।

पांच साल से पहले निकासी पर टैक्स का नियम

अगर कोई कर्मचारी पांच साल की बिना रुकी सेवा के बाद ईपीएफ से पैसा निकालता है तो उस पर कोई टैक्स नहीं लगता। लेकिन अगर सेवा अवधि पांच साल से कम है और ईपीएफ से पैसा निकाला जाता है, तो टैक्स काटा जाएगा। इस स्थिति में अगर पैन जमा किया गया है तो 10 फीसदी टीडीएस (TDS) कटेगा और अगर पैन जमा नहीं है तो 30 फीसदी टीडीएस लगेगा। हालांकि, अगर कुल निकासी ₹50,000 से कम है तो कोई टीडीएस नहीं काटा जाएगा।

First Published - June 28, 2025 | 1:38 PM IST

संबंधित पोस्ट