facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

EPFO 3.0 को लेकर बड़ा अपडेट! मई-जून से PF निकासी होगी और आसान, ATM से पैसे निकालने की मिलेगी सुविधा

EPFO 3.0: मंत्री ने कहा कि नया प्लेटफॉर्म ऑटो-क्लेम सेटलमेंट, डिजिटल करेक्शन और ATM से फंड निकासी जैसी सुविधाएं देगा।

Last Updated- April 19, 2025 | 11:35 AM IST
Instant PF withdrawals via UPI, ATMs!
Representative Image

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही बड़ा डिजिटल बदलाव करने जा रहा है। श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को बताया कि EPFO का नया वर्जन 3.0 मई या जून तक शुरू हो सकता है। इस बदलाव से देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को सुविधा होगी।

मंत्री ने कहा कि नया प्लेटफॉर्म ऑटो-क्लेम सेटलमेंट, डिजिटल करेक्शन और ATM से फंड निकासी जैसी सुविधाएं देगा। इससे प्रोसेस तेज और आसान होगा। अब क्लेम के लिए लंबा फॉर्म भरने या ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने बताया कि EPFO वर्जन 3.0 एक मजबूत आईटी सिस्टम के साथ लागू किया जाएगा, जिससे सेवाएं ज्यादा सरल और सुगम बनेंगी। खाताधारक OTP वेरिफिकेशन के जरिए अपना डेटा अपडेट कर सकेंगे और पेंशन या निकासी की जानकारी आसानी से देख सकेंगे।

नए सिस्टम की मदद से क्लेम तेजी से निपटेंगे और रकम सीधे खाते में जल्दी पहुंच जाएगी।

मंत्री ने बताया कि फिलहाल EPFO के पास ₹27 लाख करोड़ का कोष है और इसपर 8.25% ब्याज मिलता है। यह कोष पूरी तरह सरकारी गारंटी के तहत सुरक्षित है।

पेंशनर्स, गिग वर्कर्स और श्रमिकों के लिए सरकार की नई पहलें, EPFO सेवाएं होंगी और आसान

सरकार ने पेंशनर्स, गिग वर्कर्स और श्रमिकों के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं, जिनसे सामाजिक सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और सरकारी सेवाएं पहले से ज्यादा तेज और पारदर्शी बनेंगी।

अब किसी भी बैंक खाते में मिलेगी पेंशन

अब पेंशनर्स को सिर्फ ज़ोनल बैंकों के खातों तक सीमित नहीं रहना होगा। सरकार की केंद्रीयकृत पेंशन भुगतान प्रणाली के तहत देशभर के 78 लाख से अधिक पेंशनर्स को किसी भी बैंक खाते में पेंशन मिल रही है। इससे सुविधा और पारदर्शिता दोनों में सुधार हुआ है।

एक मंच पर जुड़ेंगी सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाएं

सरकार अब अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और श्रमिक जन धन योजना जैसी स्कीम्स को एक साथ जोड़ने पर विचार कर रही है। इससे योजनाओं का लाभ ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ेगा।

ESIC लाभार्थियों को आयुष्मान भारत का लाभ

मजदूरों की सेहत को ध्यान में रखते हुए, अब ESIC से जुड़े लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज मिलेगा। साथ ही चैरिटेबल अस्पतालों को भी इस योजना में जोड़ा जाएगा। फिलहाल ESIC देशभर में 165 अस्पतालों, 1,500 डिस्पेंसरियों और 2,000 पैनल अस्पतालों के जरिए 18 करोड़ लोगों को सेवा दे रहा है।

गिग वर्कर्स के लिए भी बढ़ेगा सामाजिक सुरक्षा कवरेज

सरकार गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को भी सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इनकी संख्या वर्तमान में 1 करोड़ है, जिसे अगले 5 साल में दोगुना करने का लक्ष्य है। इसी क्रम में लेबर मिनिस्ट्री ने 15 अप्रैल को स्विगी के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत National Career Service पोर्टल पर स्विगी की जॉब्स की लिस्टिंग होगी। इससे करीब 12 लाख रोजगार के मौके बनेंगे।

EPFO सेवाएं होंगी और बेहतर, शिकायतें घटीं

EPFO के वर्जन 2.01 के बाद शिकायतों की संख्या आधी हो गई है। मांडविया ने बताया कि EPFO 3.0 से सेवाएं और अधिक सरल, तेज और भरोसेमंद हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि EPFO सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि करोड़ों कामगारों की उम्मीद है। आने वाले महीनों में EPFO से जुड़ी सुविधाएं और भी ज्यादा उपयोगकर्ता अनुकूल होंगी।

First Published - April 19, 2025 | 11:35 AM IST

संबंधित पोस्ट